झांसी 14 अप्रैल । माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का शव लेने आज देर शाम दो वकील और असद के फूफा झांसी पहुंच गये।


वकील हिमांशु पांडे ने बताया कि यहां उच्चाधिकारियों से बात हुई है और वह हमें कुछ देर बाद बतायेंगे कि सभी औपचारिकताओं को पूरा कर वह कितनी देर में असद का शव उन्हें सौपेंगे।

वकीलों ने यह भी बताया कि गुलाम की पत्नी उसका शव लेने झांसी आ रही है।
आज दिन पर असद और गुलाम के शवों को लेने झांसी आने वालों के आने या नहीं आने या फिर बीच रास्ते से ही लौट जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा । इस बीच प्रशासन ने भी आने वालों को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए यहां जीवनशाह कब्रिस्तान में दो कब्रें खोदने का आदेश दे दिया था जिसके मद्देनजर शाम तक दो कब्रें खोद भी लीं गयीं थीं । उधर प्रयागराज में भी कब्रे खोदें जाने की खबरें मीडिया हलकों में तैरतीं रहीं।
इस तरह की स्थिति में यह साफ नहीं हो पा रहा था कि आखिर असद और गुलाम को कहां पर सुपुर्द ए खाक किया जायेगी लेकिन शाम के समय असद के वकीलों और फूफा के पहुंचने से यह साफ हाे गया कि असद को झांसी में नहीं दफनाया जायेगा। दूसरी ओर उसके साथी शूटर गुलाम के मां और भाई ने शव को लेने से इंकार कर दिया लेकिन इस बीच उसकी पत्नी के शव लेने झांसी पहुंचने के भी कयास लगाये जा रहे हैं । ऐसे में गुलाम को दफनाये जाने को लेकर संशय अभी बना हुआ है।
कुछ समय बाद ही यह साफ हो पायेगा कि गुलाम के शव को झांसी से लेकर जाया जायेगा या फिर उसे यहीं कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन