झांसी 14 अप्रैल । झांसी के बड़ागाव थानाक्षेत्र में यूपीएसटीएफ के साथ मुठभेड में मारे गये माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी शूटर गुलाम के शवों का पोस्टमार्टम यहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कर दिया गया है और अब प्रशासन शवों को परिजनों के हवाले करने के लिए उनके इंतजार में है।
हालांकि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अतीक के शूटर गुलाम के परिजनों ने शव को लेने से इंकार कर दिया है लेकिन असद के शव को लेने के लिए उसके नाना और मामा के झांसी आने की चर्चा है। प्रशासन फिलहाल परिजनों के इंतजार में है ताकि शवों को उनको सौंपा जा सके ।
दूसरी ओर प्रयागराज में अतीक के पैतृक निवास पर उसके मृत बेटे असद को दफनाने की तैयारियां की जा रहीं हैं। इस बारे में अभी तक प्राप्त जानकारियों के अनुसार प्रयागराज के कसारी मसारी में अतीक अहमद का पुश्तैनी कब्रिस्तान है। यहीं पर उनके पिता हाजी फिरोज और मां को भी सुपुर्द-ए-खाक किया गया है। असद को उसकी दादी के बगल में सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए कब्र खोदी गयी है।
अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्र ने बताया कि झांसी से असद का शव लाने के लिए फूफा, नानू और वकील राज गए हैं। उन्होंने बताया कि अदालत से अतीक अहमद और भाई अशरफ को सुपुर्द-ए-खाक में शामिल होने के लिए इजाजत नहीं मिली जिस कारण अंतिम क्षणो में भी बेटे का मुंह नहीं देख सकेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन