झांसी 13 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद तथा उसके साथी गुलाम को आज यूपीएसटीएफ ने झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया।
सूत्रों के अनुसार झांसी जिले के बडागांव थाना अंतर्गत कानपुर रोड से परीछा बाँध की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास आज यूपी एसटीएफ ने इन शातिर बदमाशों को मुठभेड में मार गिराया।
डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटी की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये फरार बदमाशों पर पांच पांच लाख का इनाम घोषित था। एसटीएफ ने यह भी दावा किया है कि इनके पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद हुए है।