मेडिकल कॉलेज प्रशासन से सवाल

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बिचौलियों पर की है कोई कार्रवाई, तो दें जवाब:जिलाधिकारी

//

झांसी 12 अप्रैल । झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बिचौलियों और चिकित्सकों की मिली भगत से से गांव देहात से आने वाले मरीजों के हो रहे शोषण के आरोपों  पर आज जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन से कई सवालों के जवाब मांगे और व्यवस्थाएं सहीं न होने की दशा में कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्हें पहले भी शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर उन्होंने मौखिक रूप से मेडिकल कॉलेज प्रशासन को परिसर के सभी द्वारों तथा ओपीडी सहित ऐसे सभी स्थानों पर जहां मरीजों का लगातार आना जाना होता है, सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये थे लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशाासन ने इस ओर कोई काम नहीं किया। यदि किया है तो संज्ञान में लाएं।

उन्होंने साफ किया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की इस तरह की लापरवाही के कारण ही उपमुख्यमंत्र्री के हालिया दौरे के दौरान मीडिया बंधुओं और महानगर के अन्य संभ्रांत जनों ने उनके संज्ञान में यह बात लायी। उपमुख्यमंत्री के जाने के बाद जिला प्रशासन इस तरह की लापरवाही को लेकर बहुत सख्त हो गया और मेडिकल प्रशासन को ऐसे लापरवाह रवैये से बचने की सलाह देने के साथ साथ जल्द से व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने साफ साफ शब्दों मे कहा कि उपमुख्यमंत्री के सामने मीडिया का फिर से इस मसले काे उठाना, मेडिकल कालेज प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। यह स्थिति किसी भी दशा में स्वीकार योग्य नहीं है।

उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि यदि अभी तक किसी  की गई है, तो ऐसी सूचना सांझा करें, क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त बिचौलियों की मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से मिलीभगत है तभी इन बिचौलियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। यदि अब भी इस घटना को संज्ञान में नहीं लिया गया तो मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं स्टाफ पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

श्री रविंद्र कुमार ने कहा “ उपमुख्यमंत्री के जाने के बाद मैंने खुद मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और मौके पर से ही अपर नगर आयुक्त, नगर निगम से फोन से बात कर जनपद के आई.सी.सी.सी. के सी.सी.टी.वी. कैमरा संबंधी तकनीकी विशेषज्ञ को इस कार्य में आवश्यक तकनीकी सहयोग देने के निर्देश दिये और उन्हें आपसे समन्वय करके मौके का संयुक्त भ्रमण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।  आपसे अपेक्षा की जाती है कि मेडिकल कालेज कैम्पस में पर्याप्त संख्या में सी.सी.टी.वी. कैमरा एवं कम से कम 15 दिन का स्टोरेज वाला सिस्टम जल्द से जल्द लगाया जाय और इस हेतु एक कण्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए, जिसमें एक अच्छी छवि वाले अधिकारी और कार्मिक की तैनाती कर ऐसे तत्वों की निगरानी की जाए ताकि बिचौलियों पर प्रभावी कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया जा सके। ”

जिलाधिकारी ने पुनः मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं स्टाफ को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि किसी भी दशा में बाहरी बिचौलियों को कैंपस में न आने दिया जाए और दूरदराज क्षेत्र से आए मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज उन्हें मुहैया कराया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जालौन में कोराना की दस्तक, 24 घंटे में आये 09 नये मामले

Next Story

अपराधियों के बुलंद हौंसले, गैंगस्टर की कार्रवाई मे सीज़ हुए मकान में चोरी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)