जालौन 12 अप्रैल । बुंदेलखंड के जालौन जनपद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है, पिछले 24 घंटे में जनपद में 09 नए मामले सामने आए है।
जालौन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि जनपद में पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज , सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से आरटीपीसीआर, ट्रूनेट, एंटीजन की जांच के 1652 सैंपल झांसी भेजे गए , जिसमें 9 एक्टिव केस सामने आए हैं। कई सैंपल पेंडिंग में है, जिनकी जांच आने शेष है। इन केसों के आने से जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 12 पहुंच गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि साल 2021 के बाद पहली बार जालौन में एक साथ 9 नये मामले आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में इलाज कराने वाले लोगों की टेस्टिंग जरूर करें, जिससे कोविड से सुरक्षित रखा जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक, प्राथमिक, जिला अस्पताल और नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने इलाके में इलाज कराने वाले लोगों की जांच कराएं। सफाई रखकर कोविड से बचें।
उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में बेड रिजर्व रखें, जिससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि घबराने की किसी को जरूरत नहीं है, भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग मास्क जरूर लगाएं, जिससे कोविड जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके।