जालौन 11 अप्रैल । पिछले दिनों घोषित उत्तर प्रदेश यूपीपीसीएस परीक्षा 2022 के परिणाम में सफलता हासिल कर डिप्टी एसपी के पद पर चयनित जालौन के उरई निवासी रोहन चौरसिया का आज सम्मान किया गया ।
रोहन का यहां बृज कुंवर एल्ड्रिंच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल के प्रबंधक अजय इटौरिया ने रोहन को शॉल और माला पहनाकर व मिठाई खिलाई कर बधाई दी।
रोहन ने कहा “ उरई में बहुत स्कूल है परंतु पढ़ाई के साथ जो अनुशासन, मोटीवेशन, स्कूल के प्रबंधक इं अजय इटौरिया का हैं, बहुत सराहनीय है। सर ने मेरा उत्साह ऐसा बढ़ाया कि हाईस्कूल में 10 सीजीपीए व इंटर मीडिएट में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए ।
रोहन ने बताया कि उसका पैतृक गढ़र है लेकिन हाल निवास रामनगर उरई है। रोहन के पिता स्व़ शबल सिंह चौरसिया और माता राधा चौरसिया है। पिता के देहांत के बाद दादा छोटे लाल चौरसिया के संरक्षण में उसकी शिक्षा दीक्षा हुई। रोहन के दादा भूमि संरक्षण निरीक्षक के पद से सेवानिवृत हैं। रोहन की एक बड़ी बहन एवं एक छोटा भाई है। भाई अनुभव चौरसिया जो कि बीसीए कर रहा है व बहन अंजलि चौरसिया की शिक्षा एम टेक है।
रोहन ने बताया ” मेरी प्रारंभिक शिक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल से हुई है इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई बृज कुंवर देवी एल्ड्रिंच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई से की।”
उसके पिता एक साधारण किसान थे ,उनकी मृत्यु 2021 में हो गई थी। इसके बाद उसकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी दादा छोटे लाल ने उठाईऔर शिक्षा के लिए प्रेरित किया।रोहन ने बताया कि उसने ज्यादातर तैयारी न्यूज पेपर और टेस्ट सीरीज पढ़ कर की ।
रोहन ने कहा कि उसकी सफलता में बृज कुंवर एल्ड्रिंच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई के प्रबंधक ई अजय इटौंरिया व
प्रधानाचार्य सीमा श्रीखंडे, उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी, पुरषोत्तम पुरवार सहित विद्यालय गुरु जन के साथ दादा जी और माँ का विशेष योगदान रहा।
रोहन की सफलता पर स्कूल प्रबंधक अजय इटौंरिया ने कहा कि हमारा सभी बच्चों से कहना है कि अगर लगातार लगन के साथ मेहनत करें तो आप जो चाहें मुकाम हासिल कर सकते हैं।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन