नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023

डीएम व एसएसपी ने अन्य अधिकारियों को दिये निकाय चुनाव को लेकर निर्देश

/

झांसी 11 अप्रैल। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को पूर्ण शांति, शुचिता एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को  झांसी जिले के आला अधिकारियों ने आज  पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये ।

यहां विकासभवन में  जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी  रविंद्र कुमार ने उपस्थित समस्त प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों से कहा कि नगर निकाय  निर्वाचन  पूर्ण शांति, शुचिता एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाना प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही  बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  समस्त थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में लगातार फूट पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें ताकि अपराधियो में कानून का खौफ बना रहे ।

उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त बूथों का भ्रमण किये जाने एवं बूथ मार्ग का निरीक्षण कर लिया जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि जो नये प्रभारी निरीक्षक थानों मे तैनात किये गये हैं, वे अपने क्षेत्र से भली भांति वाफिक हो लें।  भ्रमण के दौरान अवैध शराब के निर्माण,बिक्री एवं संग्रह के स्थानों को भी चिन्हित करते हुए सख्त कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदशील एवं अति संवेदनशील प्लस बूथों का भ्रमण अवश्य कर लें और भ्रमण के दौरान अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर अवश्य रखें।  अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों के नम्बर अपने मोबाइल में अवश्य सुरक्षित कर लें, ताकि उनके द्वारा किसी समस्या के सम्बन्ध में कॉल लगाने पर कॉल को तुरन्त रिसीव किया जाए।

इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए गए कि अनावश्यक रूप से  लोगों  को पाबंद करने की कार्रवाई न की जाए। केवल वहीं व्यक्ति जो नगरीय निर्वाचन को प्रभावित कर सकते हैं अथवा जिनका निर्वाचन को प्रभावित करने का इतिहास रहा है, उन्हीं व्यक्तियों को पाबंद किये जाने के साथ ही एवं अन्य कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि क्षेत्रीय स्तर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय बनाये रखें ।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी  ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का प्रत्येक स्थिति में अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एफएसटी टीम समय से पहुंचे। यदि यह पाया जाता है कि कोई पुलिस एवं अन्य अधिकारी द्वारा इसमें शिथिलता बरती जाती है, तो उसके विरूद्ध निर्वाचन में शिथिलता बरतने के कारण कार्रवाई की जायेगी। एफएसटी टीम के अधिकारियों भी सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त मौके पर पहुंचे। यदि यह पाया जाता है कि एफ.एस.टी. टीम के अधिकारियों को फोन लगाने पर भी वह फोन नहीं उठा रहे हैं, तो इसे क्षम्य नहीं किया जायेगा अन्तरराज्यीय बॉर्डर पर मोर्चा बन्दी की जाए एवं वहां की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखा जाए ताकि किसी भी असमाजिक एवं निर्वाचन को दूषित करने वालों को जनपद में प्रवेश करने से रोका जा सके।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के दौरान राजनीतिक दल किसी भी सार्वजनिक स्थल पर चुनाव प्रचार संबंधित सामग्री बिना अनुमति यदि लगाते हैं तो उसे तुरंत हटाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त यदि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी वाहन बिना अनुमति के प्रचार प्रसार करता हुआ पाया जाता है तो निर्धारित धाराओं में संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करें।

उन्होंने कहा कि धार्मिक जरूरतों का आयोजन निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप ही पूर्ण कराया जाए ,14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के आयोजन में निकाले जाने वाले एवं ईद के अवसर पर आयोजित जलूस पर भी सतत् दृष्टि बनाए रखी जाए, सीसीटीवी कैमरे के द्वारा भी जुलूस की निगरानी की जाए।

अन्त में उन्होंने समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं आपसी सामांजस्य बनाकर निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के कड़े निर्देश दिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  आर एस वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  ए के सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर  ज्ञानेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  गोपीनाथ सोनी, नगर मजिस्ट्रेट  अंकुर श्रीवास्तव सहित समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, विद्युत विभाग आबकारी विभाग जल संस्थान एवं जल निगम की अधिकारी,जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

निष्पक्ष और पारदर्शी नगर निकाय चुनाव कराने को झांसी जिला प्रशासन तैयार

Next Story

यूपीपीएससी परीक्षा-2022 में डिप्टी एसपी के पद पर चयनित जालौन के रोहन चौरसिया का हुआ सम्मान

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)