उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

2024 में यूपी की 80 की 80 सीटें जीतेगी भाजपा: केशव प्रसाद मौर्य

//

झांसी 09 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज दावा किया कि डबल इंजन की सरकार इतने प्रभावी तरीके से काम कर रही है कि 2024 में यूपी की पूरी 80 की 80 सीटों पर जीत का परचम लहरायेगा।

      यहां यहां ग्राम्य विकास विभाग के कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा के बाद संवाददाताओं से मुखातिब हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने डबल से कई गुना अधिक रफ्तार से बुंदेलखंड का सर्वांगीण विकास किया है और वह लगातार जारी है। इसी कारण पहले बुंदेलखंड पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था लेकिन आज यह क्षेत्र सभी प्रकार से आगे बढ़ता दिख रहा है।

लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ बुंदेलखंड के लोगों को देने के लिए हमारे सभी जनप्रतिनिधिगण अधिकारी गण मिलकर बहुत अच्छा काम किया है। आज ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ सम्मेलन में कई प्रकार की जानकारी मिली। ग्राम चौपालों में गांव की समस्या का गांव में ही समाधान होता है आज इसमें जन प्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक शामिल होते हैं। गांव की समस्याओं का वहीं समाधान करना होता है । इसी प्रकार से ब्लॉक और मंडल स्तर पर भी सम्मेलन शुरू किया गया है।

        श्री मौर्य ने दावा किया कि इस सरकार में भ्रष्टाचार पर प्रहार हो रहा है तोकुछ विपक्षी दलों को इससे परेशानी हो रही है। कांग्रेस को लगता है कि उनके राहुल गांधी कानून से ऊपर हैं। विपक्षी दल इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष गये और सर्वोच्च न्यायालय ने भी साफ किया कि कोई भी काूनन से ऊपर नहीं है। इस देश के संविधान से ऊपर कोई नहीं , इसलिए इस तरह की राजनीति करने वालों को लगातार जवाब मिल रहा है और 2024 में भी भाजपा रिकॉर्ड जीत हासिल करेगा जिसमें झांसी सहित उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा।

        शासन को गलत सूचनाएं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे मे पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि इसके लिए हमने एक सिस्टम बनाया है। अगर कोई समीक्षा जनता या जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरकार के सामने पहुंचती है तो लागू करने वाले अधिकारियों की भी जांच की जाती है। मायावती के डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान वाले बयान पर कहा कि ये आरोप लगाने वाले तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। इस राजनीति का अंत हो चुका है वह चिंता न करें देश के हित में जो जरूरी होगा वह जरूर किया जायेगा।

        फर्जी मुकदमें लिखे जाने पर कहा कि मुकदमें लिखने का अर्थ यह नहीं कि कोई दोषी करार दे दिया गया जांच में अगर निर्दोष साबित होगा तो मुकदमा खत्म कर दिया जायेगा और अगर दोषी होगा तो कार्रवाई तो होगी ही।
धार्मिक ग्रंथों में संशोधन की उठ रही मांग को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा “ धर्मग्रंथों पर टिप्पणी या संशोधन सरकार का नहीं धर्माचार्यों का काम। मुझे लगता है कि नेता को इस तरह की चीजों से बचना चाहिए।”

      इस दौरान जिले आला अधिकारियों के साथ साथ सांसद अनुराग शर्मा भी मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बृजेश पाठक ने देर रात जिला अस्पताल पहुंचकर जाना मरीजों का हाल

Next Story

कैनवास पर उतरे किन्नर जीवन की व्यथा- कथा के विविध रंग

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)