उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

निकाय चुनाव का पार्टी ने फूंक दिया है बिगुल : बृजेश पाठक

//
झांसी 08 अप्रैल । उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने बाद दिनोंदिन गरमा रहे चुनावी माहौल के बीच उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज वीरांगना नगरी झांसी में कहा कि निकाय चुनाव का पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है और इसी के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत हो चुकी है।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
     यहां जिला अधिवक्ता चेम्बर्स का लोर्कापण करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है और विभिन्न जनपदों में कार्यक्रमों की शुरूआत हो चुकी है। हमने ललितपुर और कानपुर में समरसता सम्मेलन, प्रभावी मतदाता सम्मेलन किये हैं और आज वीरांगना नगरी में भी प्रभावी मतदाता सम्मेलन किया जायेगा।
      झांसी बुंदेलखंड और प्रदेश का एक बेहद महत्वपूर्ण जिला है इसे सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाने के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं और जो कमी रहती है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा।
      श्री पाठक ने बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्र की जनता से स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की । उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार करते हुए प्रदेश के लोगों को भरोसा जीता है ।

इस दौरान सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा दवाओं की कमी बताकर बाजार से दवा लिखने की बढ़ती प्रवृत्ति पर पूछे गये सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने दू टूक लहजे में कहा “ किसी भी चिकित्सक को एक भी गोली बाजार से लिखने का अधिकार नहीं है अगर लिखी गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सारी दवाइयां उपलब्ध हैं ,अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध है। हम सभी चिकित्सकों से अनुरोध करते हैं कि बाजार से 25 पैसे की दवाई भी न लिखें सबको नि:शुल्क दवाई शासन की नीतियों के अनुसार उपलब्ध करायें।”

श्री पाठक ने कहा कि  स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। यह सुधारात्मक प्रक्रिया है प्रदेश में जबसे हमें काम मिला है ,लगातार सुधार हो रहा है । जो भी कमियां अभी शेष हैं उन्हें दूर करेंगे। बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायेंगे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एबीवीपी का कार्यकर्ता अनुशासन व राष्ट्रप्रेम का पर्याय:भानु प्रताप वर्मा

Next Story

बृजेश पाठक ने देर रात जिला अस्पताल पहुंचकर जाना मरीजों का हाल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)