कन्या पूजन

उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा ने किया कन्या पूजन

/
झांसी 28 मार्च । उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा ने  नवरात्रि के अवसर पर लक्ष्मी गेट बाहर मां महालक्ष्मी मंदिर पर आज दर्जनों कन्याओं की पूजन कर कन्याओं को साक्षात देवी मानते हुए उन के पैर धुलाकर कर पूजा अर्चना एवं आरती की।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
       कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष महिला व्यापार मंडल माला मल्होत्रा ने की व कहा कि कन्याओं की पूजा अर्चना कर साक्षात देवी के रूप में कन्याओं को मानते हुए हम सभी पदाधिकारियों ने मां की आराधना की। कार्यक्रम में कन्याओं की आरती, पैर धुलाकर कर उनका पूजन, प्रसाद वितरण एवं भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।  कार्यक्रम में कन्याओं को चुनरी उठा कर बहुत सारे उपहार भी दिए गए एवं केक काटकर भी नवरात्रि उत्सव में कन्याओं को केक खिलाया ।
       इस अवसर पर महिला व्यापार मंडल की संरक्षिका संजना पटवारी, चंदा अरोरा, रितु पांडे सहित महिला व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी मंजू खन्ना, प्रीति साहू, ज्योति कंचन ,संध्या सिंह, आभा कंचन, दीपा सिंह , अमृता गावडे, रामेंद्री पाल, रेखा श्रीवास, शोभा निगम, वंदना खट्टर, डॉक्टर माला अग्रवाल, आभा कंचन, रश्मि राय, अनीता खत्री, शिवानी सहगल खत्री आदि ने भी कन्या पूजन कर कन्याओं की आरती की इस अवसर पर भजन मंडली के साथ सभी लोगों ने भगवान के भजन भी प्रस्तुत किए ।
   कार्यक्रम का संचालन  वंदना खट्टर एवं आभार प्रेम लता सेन ने व्यक्त किया ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जिले में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को मिली हरी झंडी

Next Story

खैरो डकैती कांड: भुठभेड़ में पुलिस ने दबोचे चार और बदमाश

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)