बाइक सवार की मौत

ललितपुर: थ्रेशर में फंसकर महिला की मौत

/

ललितपुर 28 मार्च ।  ललितपुर के थाना बानपुर अंतर्गत गुगरवारा गांव में मंगलवार को फसल की थ्रेशिंग कराते समय मशीन में फंसकर एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम गुगरवारा निवासी सरोज (40) पत्नी गोविन्दास गेहूं की फसल की कटाई के बाद अपने खेत में  पति एवं अन्य परिजनों की मदद से थ्रेशिंग करवाने का काम कर रही थी, जब वह थ्रेशर के पास फसल उठाकर दे रही थी, तभी अचानक उसकी साड़ी थ्रेशर के पंखे में फंस गई और वह खिंचकर मशीन के अंदर चली गई व गम्भीर रूप से घायल हो गई।

आनन फानन में मशीन बन्द करके महिला को अंदर से निकाल कर लहूलुहान अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आईआईएमए की झांसी शाखा का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

Next Story

झांसी जिले में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को मिली हरी झंडी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)