झांसी 27 मार्च । इंडियन इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएश (आईआईएमए) की झांसी शाखा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह यहां स्थानीय होटल में किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि प्रदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य व संजीव श्रृंगऋषि के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने संगठन के अध्यक्ष डॉ.बी.एस.साहू सचिव डॉ देवेंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष डॉ ब्रशाली यादव व कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार गुप्ता ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात डॉ शिवराज सिंह परिहार व डॉ एल .के. पालीवाल ने अतिथि प्रदीप सरावगी संजीव श्रृंगऋषि जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया ।
इसके पश्चात अध्यक्ष डॉ बीएस साहू ने अतिथियों व चिकित्सकों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण दिया ।कार्यक्रम में अतिथियों एवं चिकित्सकों को संगठन के उद्देश्यों की जानकारी दी तथा बताया कि समाज के हित में यह संगठन किस तरह से सामाजिक कार्यों का निर्वहन करेगा ।
तत्पश्चात अतिथियों ने अध्यक्ष पद पर, डॉ बी एस साहू उपाध्यक्ष पद पर ,डॉ वृषाली यादव सचिव पद पर, डॉ.देवेंद्र पटसारिया कोषाध्यक्ष पद पर ,डॉ सुरेश कुमार गुप्ता संरक्षक पद पर ,डॉक्टर के के साहू व डॉ शिव राज सिंह परिहार संयुक्त सचिव पद पर, डॉ.संजीव गुप्ता व डॉ प्रमोद यादव ऑर्गेनाइजिंग सचिव पद पर, डॉ केदार सेठ व डॉ विनय मिश्रा सांस्कृतिक सचिव पद पर ,डॉ. तस्नीम कौसर व डॉ. स्वाति श्रीवास्तव खेलकूद सचिव पद पर ,डॉ देवेश मनोचा व डॉ. रामकरण राजपूत एवम मीडिया प्रभारी पद पर डॉ अनुपम सिंह को संगठन के प्रति पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य को निष्पादित करने व संगठन की प्रतिष्ठा बढ़ाने की शपथ दिलाई।
श्री सरावगी ने चिकित्सकों व मरीजों के तीमारदारों के बीच संबंध कैसे सामान्य बना रहे ,उसके बारे में सुझाव दिए विशिष्ट अतिथि संजीव सिंह जी ने समस्त नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संगठन में मुख्य रूप से उपस्थित चिकित्सकों में डॉ नीलम आनंद, डॉ मोनिका गोस्वामी, डॉ मनीषा वर्मा डॉ पूनम आया, डॉ मोनिका मिश्रा, डॉ रश्मि बघेल ,डॉ विवेक जैन ,डॉ अंजू सिंह, डॉ संजय साहू डॉ नीरज श्रीवास्तव, डॉ राजकुमार राजपूत , डॉ राधा कृष्ण निरंजन इत्यादि चिकित्सक मौजूद रहे।
डॉ. नीलम आनन्द व डॉ मोनिका गोस्वामी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा कार्यकर्म के अन्त मे सभी ने राष्ट्रागान गा कर कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम का संचालन किया डॉ स्वाति श्रीवास्तव व आभार डॉ संजय मोदी ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन