रामनवमी शोभायात्रा

रामनवमी शोभायात्रा में दिखेगा सर्ववर्ग सम्भाव

//
झांसी 26 मार्च । वीरांगना नगरी झांसी में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर इस बार भव्य शोभायात्रा का आयोजन होने जा रहा है और इसमें धार्मिक संगठनों के साथ प्रशासन से लेकर  विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठन आम जन के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने जा रहे हैं।इस तरह इस बार शोभायात्रा में अद्भुत सर्व वर्ग सम्भाव नज़र आएगा ।
     इस शोभायात्रा के आयोजकों और संयोजकों  ने आज यहां सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में संववाददाताओं को इस भव्य शोभायात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति और अयोध्या शोध संस्थान विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 30 मार्च को झांसी में एक भव्य शोभायात्रा निकालेंगे। राम नवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले इस शोभायात्रा की शुरुआत सिद्धेश्वर मंदिर से होगी और इसके बाद बीकेडी चौराहा, लोहामंडी, आशिक चौराहा, खंडेराव गेट, पंचकुइयां, कोतवाली, सिंधी तिराहा, जवाहर चौक से होते हुए पुरानी पसरठ स्थित श्री रघुनाथ जी सरकार मंदिर पर पहुंचेगी।

शोभायात्रा के संयोजक विनोद अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अयोध्या शोध संस्थान, श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति, जिला प्रशासन और स्थानीय व्यापारिक व सामाजिक संगठन मिलकर यह आयोजन करने जा रहे हैं। शोभायात्रा में 11 बग्घियों पर रानी लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई, भगवान गणेश, राम दरबार, बाल स्वरूप राम, बजरंग बली आदि स्वरूप मौजूद रहेंगे। यात्रा के दौरान पुष्पवर्षा होगी। रास्ते भर यात्रा में शामिल राम भक्त धार्मिक गीतों पर नाचते गाते इसमें हिस्सा लेंगे और भगवान राम के जन्मोत्सव को भव्य रूप में मनाएंगे।
यात्रा के समन्वयक देवराज चतुर्वेदी ने बताया कि सिद्धेश्वर मंदिर से दोपहर दो बजे के लगभग शोभायात्रा निकलेगी। पूरे मार्ग में शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा होगी। शोभायात्रा में बग्घियों के अलावा नाचने वाले घोड़े, ढोल नगाड़े डीजे, बैंड आदि शामिल रहेंगे। झांसी के सभी संतों के मार्गदर्शन में यह शोभायात्रा आयोजित की जा रही है। शोभायात्रा से पूर्व श्री राम चरित मानस के बाल कांड का पाठ, भजन, कीर्तन, आरती, पारंपरिक सोहर और अन्य संस्कार गीत पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान राजकीय संग्रहालय की प्रभारी निदेशक उमा पाराशर, जयदीप खरे, संदीप सरावगी, रवीश त्रिपाठी, पीयूष रावत, पुरुकेश अमरया, संतराम पेंटर आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नुक्कड़ नाटक और पोस्टर के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश

Next Story

ख़ौफ़ के साये में झाँसी से निकला अतीक, जो कभी ख़ौफ़ का प्रतीक

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)