झांसी 19 मार्च । झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, साहित्य अकादमी नयी दिल्ली के साथ मिलकर 25 से 26 मार्च के बीच एक लेखक सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है।

इस आयोजन के संबंध में हिंदी विभागाध्यक्ष एवं संयोजक प्रो मुन्ना तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान साहित्य के विविध उपादानों का विभिन्न सत्रों में विमर्श तथा पाठ किया जायेगा । लेखक सम्मेलन शिविर को पांच सत्रों में साहित्य की विधाओं के आधार पर विभाजित किया गया है। प्रथम सत्र में कथा साहित्य पर विमर्श होगा जिसमें कथाकार, गोविंद मिश्र, भोपाल, उर्मिला शिरीष, भोपाल, आशुतोष, सागर, प्रो रामदेव शुक्ल, अहमदाबाद और असगर वजाहत, नई दिल्ली हिस्सा लेंगे। इसके बाद द्वितीय सत्र में नाटक एवं रंगमंच पर विमर्श होगा ।इस सत्र में देश के दिग्गज नाटककार दया प्रकाश सिन्हा ,नयी दिल्ली प्रो सुरेंद्र दुबे, गोरखपुर ए अच्युतन ,कालीकट राजा बुंदेला ,मुंबई होंगे ।इसी सत्र के रंगमंच में प्रो सुरेंद्र दुबे के प्रसिद्ध नाटक “उठो अहल्या” का मंचन समन्वय रंगमंडल ,प्रयागराज द्वारा किया जायेगा । इसका निर्देशन सुषमा शर्मा करेंगी ।
तृतीय सत्र में कविता पर बातचीत होगी और काव्यपाठ भी होगा, इसमें प्रो अनंत मिश्र, गोरखपुर, प्रो जितेंद्र श्रीवास्तव, नई दिल्ली, प्रो दिनेश कुशवाह, रीवा, शामिल होंगे। चतुर्थ सत्र आलोचना पर आधारित होगा. इस सत्र में प्रो चित्तरंजन मिश्र, गोरखपुर, प्रो नंद किशोर पांडेय,जयपुर, विजय कुमार साव,” निशांत” वर्धमान, पश्चिम बंगाल शामिल होंगे। पंचम सत्र में निबंध खंड में श्रीराम परिहार, खंडवा, मध्य प्रदेश, प्रो सदानंद प्रसाद, गुप्त, पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ, प्रो आनंद प्रकाश त्रिपाठी, सागर ,मध्य प्रदेश, षष्ठम सत्र में पत्रकारिता एवं नवीन विधाएं प्रो संजय द्विवेदी , महानिदेशक आई आई एम सी ,नई दिल्ली, प्रो पवन अग्रवाल,लखनऊ संजय तिवारी,लखनऊ शामिल रहेंगे।
शिविर के समापन सत्र में प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, कुलपति, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक मध्य प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही साथ साहित्यकार डॉ रविंद्र शुक्ला की उपस्थिति रहेगी । सांस्कृतिक संध्या में बुंदेली लोक नृत्य राई नृत्य,धिमरियाई नृत्य,लमटेरा का मंचन होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो मुकेश पाण्डेय कुलपति, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय करेंगे । प्रो सुरेंद्र दुबे पूर्व कुलपति, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, स्वागत करेंगे । कार्यक्रम का संचालन साहित्य अकादेमी के संपादक अनुपम तिवारी करेंगे । आभार साहित्य अकादेमी के संयोजक प्रो चित्तरंजन मिश्र का होगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
