झांसी 15 मार्च । बुंदेलखंड के किसानों की खेती किसानी से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर जिला विकास अधिकारी की मौजूदगी में जहां एक ओर चर्चा की गयी वहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी प्रशासन ने स्वीकार की।
यहां विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी ने कहा कि किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता ना हो। किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारित किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त हो और उनके उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए।
जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित किसान एवं किसान प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी ईकेवाईसी/ आधार लिंक/एनपीसीआई सीडिंग एवं भूलेख अंकन कराना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि किसान यदि ऐसा नहीं कराते हैं तो उन्हें प्राप्त होने वाली आगामी किस्त से वंचित रहना पड़ेगा।
किसान प्रतिनिधि गौरीशंकर बिदुआ द्वारा जनपद में जल समस्या को लेकर जल संचय, जल संरक्षण और वितरण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि बुंदेलखंड में किसानों को सबसे अधिक समस्या सिंचाई हेतु पानी पर्याप्त मात्रा में ना मिलने से है। उन्होंने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सकरार प्रखंड मऊरानीपुर क्षेत्र में सबसे अधिक समस्या है उन्होंने बताया सपरार नहर की सफाई में घोर अनियमितता बरती गई है, 10 किलोमीटर नहर कि 12 किलोमीटर सफाई करते हुए वित्तीय अनियमितता की गई। इस प्रकरण की जांच हो तथा अनियमितता करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
श्री बिदुआ ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग की इकाइयां राष्ट्रीय जलागम, राष्ट्रीय जलागम मऊरानीपुर एवं मैदानी योजना द्वारा जनपद में लगभग 600 चैक डैम का निर्माण किया गया, 39 का सत्यापन करने पर मात्र एक ही सही पाया गया। उक्त प्रकरण की जांच के आदेश पूर्व में दिए गए जांच की क्या स्थिति है इसकी जानकारी उन्होंने अधिकारियों से मांगी।
किसान दिवस पर आयोजित बैठक में किसान नेता महेंद्र शर्मा ने जनपद में विशेष रूप से विकास खंड विकासखंड बबीना अंतर्गत डेयरी के माध्यम से किसानों की आय में तथा सामाजिक स्तर पर प्रगति की जानकारी दी और प्रशंसा की ।उन्होंने किसानों को भैंस खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया ताकि अधिक से अधिक किसान भैंस खरीद कर अपनी आय को बढ़ा सकें।
उन्होंने बैठक में लघु सिंचाई द्वारा कुए निर्माण को अधूरा छोड़ने पर भी नाराजगी व्यक्ति की उन्होंने कहा कि किसानों की कुएं को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ताकि वर्षा काल में कुएं में जल संचय किया जा सके।
बैठक में किसान बृजेंद्र कुमार उपाध्याय ने उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेने वाले किसान जो योजना का लाभ घर पर ले रहे हैं की जांच कराए जाने कराए की मांग की। उन्होंने ग्राम प्रधान द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण करते हुए रास्ता बंद करने की भी शिकायत की।
बैठक में किसान सुरेंद्र सिंह पुरातनी ने शिकायत करते हुए बताया कि क्षेत्र के किसानों की मटर फसल खराब होने पर उन्हें मुआवजा दिलवाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने किसानों को के बकाया बीमा राशि को भी जल्द से जल्द दिलवाए जाने की मांग रखी। इस दौरान किसान नेताओं ने किसानों की समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन