झांसी 13 मार्च । झांसी जिले के टोडीफतेहपुर थानाक्षेत्र में हुई डकैती मामले में शामिल दो और बदमाशों को सोने तथा चांदी के आभूषणों व नकदी के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस और आज सफलता मिली।

डकैती मामले में संवाददाताओं को यहां पुलिस लाइन में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक-नगर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टोडीफतेहपुर थानाक्षेत्र में दुरबई गांव में बुधवार और गुरूवार की दरमियानी रात में श्रवण कुमार के घर डकैती को अंजाम देने वाले दो और बदमाशों को पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में वादी की शिकायत पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में बदमाशों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों को इससे पहले भी दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है और दोनों को जेल भेजा जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अन्य बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें फील्ड में काम कर रहीं थी। आज थाना पुलिस जब वाहन चेकिंग में लगी थी उसी दौरान बडवार बेला तिराहे पर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध दिखायी दिये। पुलिस ने संदिग्धों को रोककर पूछताछ करनी चाही तो वह रूकने की जगह भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस टीम ने घेर कर दो बदमाशों अमर राइन निवासी इमामबाड़ा भांडेरी गेट थाना कोतवाली झांसी और अमन कुमार निवासी अंबेडकर नगर तालपुरा थाना नवाबाद झांसी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लगभग 200 ग्राम सोना और पौने तीन किलोग्राम चांदी व 25 हजार रूपये नकद बरामद किये गये। इससे पहले गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से 200 ग्राम सोना और तीन किलोग्राम चांदी तथा एक लाख नकद रूपये बरामद किये गये। डकैती में शामिल आठ बदमाशों में से चार की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें लगातार काम कर रहीं हैं और घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड के साथ जल्द ही बाकी बदमाशों को भी सलाखों के पीछे कर दिया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन