झांसी में निषेधाज्ञा

प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रम क्रियान्वयन में झांसी ने मारी बाजी

/

झांसी 28 फरवरी । उत्तर प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा को क्रियान्वित करने के मामले में झांसी 100 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान पर रहा है। यह बताता है कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में हुए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के मामले में बहुत प्रभावी तरीके से काम किया गया।


कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा प्रदेश के मंडलों/ जिलों की रैंकिंग जारी की गई, जिसमें झांसी मण्डल के जनपद झांसी से प्रदेश के सभी जिलों को पछाड़ते हुए 100 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।


वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद झांसी माह जनवरी में प्रथम स्थान पर है। इस पर मण्डलायुक्त ने अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त होने पर और उसमें भी जनपद झांसी को प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर जिलाधिकारी झांसी  को विशेष रुप से बधाई दी है।


जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के जिलों की योजना वार ग्रेडिंग की जाती है, माह जनवरी की ग्रेडिंग में जनपद झांसी को 305 प्राप्तांक प्राप्त हुए हैं जो शत-प्रतिशत हैं उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरतें और योजनाओं को ससमय पूर्ण करने के लिए टारगेट फिक्स करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विकास कार्यों से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारियों को बधाई दी।


उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि जनपद झांसी को प्रथम रैंक मिली, इसके लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि कार्य मूल्यांकन के लिए एक रणनीति बनाई गई है, जिसमें त्रिस्तरीय समीक्षा की जाती है, जो विभाग बेहतर कार्य कर रहे थे उन्हें उसी गति से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और जो विभाग रैंकिंग में पिछड़े थे उन विभागों के अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए जाते हैं।


उन्होंने बताया कि जनपद में प्राप्त सी श्रेणी की शिकायतों के गुणवत्ता परक निस्तारण पर जोर दिया गया लगातार समीक्षा की गई इसके साथ ही बार -बार आने वाली शिकायतों पर भी सतत समीक्षा करते हुए शिकायतों के बार-बार आने की जानकारी हेतु अधिकारियों को मौके पर भेजा गया और शिकायतों का निस्तारण कराया गया। उन्होंने बताया कि शिकायतों की गुणवत्ता परक निस्तारण के लिए ऐसे गांव मोहल्ले अथवा क्षेत्र को चिन्हित किया गया जहां अधिक से अधिक विभागीय शिकायतें प्राप्त हो रही थी वहां पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को भ्रमण कर उक्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि बार-बार एक ही क्षेत्र से शिकायतों को आने से रोका जा सके और लगातार ऐसी कार्यवाही से नतीजतन झांसी जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान पर चुना गया है।


जिलाधिकारी ने बताया कि भविष्य में इसी तरह सुधार की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो। उन्होंने कहा कि कार्य संस्कृति में सुधार लाना हमारी प्राथमिकता है, सभी विभाग अपने कर्मचारियों के साथ इस प्रकार कार्य करें ताकि स्वीकृत योजनाओं का जनहित में सफल क्रियान्वयन संभव हो सके।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक पहुंचे बुंदेलखंड , परखी जल जीवन मिशन की गुणवत्ता

Next Story

05 से 20मार्च के बीच होगा नि:शुल्क राशन वितरण

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को