श्री बागेश्वर सरकार दरबार

निवाड़ी काॅलेज ग्राउंड में4 मार्च को होगा श्री बागेश्वर सरकार का दरबार: रोशनी यादव

/
झांसी 26 फरवरी । श्री बागेश्वर धाम सरकार का एक दिवसीय दिव्य दरबार 4 मार्च को झांसी जनपद के पड़ोसी जिला निवाड़ी मप्र में आयोजित किया जायेगा, जिसमें हजारों संख्या की भक्तों की भीड़ उमड़ने को लेकर बागेश्वर धाम के शिष्यों ने तैयारियों को शुरू कर दिया है।
मप्र निवाड़ी की जिला पंचायत सदस्या व बागेश्वर धाम सरकार शिष्य मंडल की सदस्य रोशनी यादव ने  जानकारी देते हुए बताया कि 4 मार्च को प्रातः 09 बजे से निवाड़ी के काॅलेज ग्राउंड में श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के सानिध्य में विशाल दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है।
दरबार में हजारों की संख्या में बालाजी सरकार के साधक व भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसको लेकर प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और सभी तैयारियां तय समय के भीतर पूरी कर ली जायेंगी। उन्होंने निवाड़ी सहित बुन्देलखण्ड की सम्पूर्ण जनता से इस दिव्य दरबार में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
डेस्क
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड में खेत तालाब योजना से बढ़ा रबी और खरीफ फसल का रकबा:शाही

Next Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में फार्मेसी क्षेत्र में शोध और विकास पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को