झांसी 25 फरवरी । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (दद्दा) की कर्मभूमि झांसी में उनके नाम पर स्थापित स्टेडियम में हॉकी के खिलाडी अब उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं के साथ रात में भी दूधिया रोशनी में खेल पायेंगे।
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खिलाडियों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने के क्रम में एस्ट्रोटर्फ 2016 में लगाया गया था और इसके बाद अब हॉकी मैदान पर फ्लड लाइटें भी लगा दीं गयी है, जिसके बाद हॉकी का यह मैदान पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होकर अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है।अब यहाँ खेल हॉकी के मैचों का अलग अंदाज में आनंद ले सकेंगे।
क्षेत्रीय खेल अधिकारी सुरेश बोनकर ने “ बुंदेलखंड कनेक्शन” से विशेष बातचीत में आज बताया कि स्टेडियम में खिलाडियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं को लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है और इसी क्रम में हॉकी के मैदान पर पहले एस्ट्रोटर्फ और अब फ्लड लाइटों को लगाने का काम किया गया है। यह झांसी और बुंदेलखंड के लिए यह बड़े गौरव और सौभाग्य की बात है कि हमारे जनपद में स्टेडियम में अब अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच कराये जाने की पूरी पात्रता आ गयी है। मैदान पर पहले एस्ट्रोटर्फ लगने के बाद अब फ्लड लाइटें लगने से इस मैदान का महत्व और बढ़ गया है। भविष्य में इस मैदान पर अब अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच कराये जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि स्टेडियम में सभी कमरों को एसी और गीजर की सुविधाओं से लैस कर दिया गया है। मीडिया सेंटर और खिलाडियों के चेंजिंग रूम भी इन आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिये गये हैं। श्री बोनकर ने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि अब उनके लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था स्टेडियम में कर दी गयी है, अब खिलाडियों की जिम्मेदारी है कि वह अब दमदार खेल का प्रदर्शन करें और इन सुविधाओं की सार्थकता सिद्ध करें।
श्री बोनकर ने बताया कि झांसी स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत स्टेडियम में यह फ्लड लाइट्स लगायी गयीं हैं। इनको लगाने का काम पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ था जो फरवरी माह में पूरा कर लिया गया है। झांसी -ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में कल इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हॉकी मैदान पर स्थानीय दो दीमों झांसी इलेवन और झांसी हॉकी के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला जायेगा और नवीन फ्लड लाइटों का औपचारिक लोर्कापण किया जायेगा।