ईनामी बदमाश गिरफ्तार

जालौन: पुलिस के साथ मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार

/

जालौन 17 फरवरी । जालौन जनपद में बुंदेलखंड हाईवे रोड से लगी लिंक रोड के पास पुलिस के साथ शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया।

ईनामी बदमाश गिरफ्तार

       पुलिस अधीक्षक ई राज राजा राजा ने बताया कि एसओजी टीम प्रभारी योगेश पाठक जालौन एव थाना जालौन कोतवाली पुलिस आज बुंदेलखंड हाईवे रोड से लगे लिंक रोड के पास सुडहार जाने वाले‌ डामर रोड में ग्राम सुडहार के पास चेकिंग कर रही थी ।  इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी 50,000 का इनामी बदमाश जोकि इटावा जनपद का मूल निवासी है कहीं घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

     सूचना मिलते ही पुलिस सर्तक हो गयी और जैसे ही इनामी बदमाश चेकिंग स्थल के पास पहुंचा संदेह होने पर एसओजी टीम और थाना जालौन के पुलिस के जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति को रोका  । इस पर बदमाश ने  भागने का प्रयास किया जैसे ही बदमाश भागने लगा पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की फायरिंग के जवाब में बदमाश में भी पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई ।

      इस मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का ईनामी बदमाश भूरी जाटव उर्फ अजय उर्फ श्री कृष्ण जाटव पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम नगला छत्ते थाना बैदपुरा जनपद इटावा गिरफ्तार किया गया। बदमशा के खिलाफ पहले से ही आईपीसी की धारा 395 397 420 482 412 के तहत कोतवाली जालौन आदि के अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

राजू, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जालौन:युवक ने वीडियो कॉल के दौरान खुद को मारी गोली, मौत

Next Story

दलित के साथ अभद्रता,मारपीट व जान से मारने की धमकी में तीन वर्ष का सश्रम कारावास

Latest from अपराध

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से