मोटराइज़्ड ट्राइसाईकिलें वितरित

दिव्यांगजन पहचानें अपनी अदम्य शक्ति : अनुराग शर्मा

/
झांसी 16 फरवरी । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना के तहत गुरूवार को सांसद झांसी -ललितपुर अनुराग शर्मा ने 15 दिव्यांगजनों को मोटराइज़्ड ट्राइसाईकिलें वितरित कीं।
    विशिष्ट अतिथि  पवन कुमार गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत झांसी, डॉ० रश्मि आर्या विधायक मऊरानीपुर ,  रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी,जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए श्री शर्मा ने कहा  कि दिव्यांगजन स्वयं में अदम्य शक्ति होती है स्वयं की शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है।
 मोटराइज़्ड ट्राइसाईकिलें वितरित
      सांसद ने बेरोजगार दिव्यांग जनों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार संचालित किये जाने का सुझाव दिया गया , साथ ही बताया गया कि आगामी दिवस में भारतीय कृत्रिम अंग एवं निर्माण निगम, कानपुर के माध्यम से जनपद में एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता के अनुसार वांछित एवं सहायक उपकरण एवं वयोश्री योजना के अन्तर्गत वृद्धजनों को सहायक उपकरण से लाभान्वित किए जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
     उन्होंने बताया कि जनपद में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजनान्तर्गत बैटरी चार्जिंग किये जाने हेतु कोई सर्विस सेन्टर नहीं है। जनपद झांसी में बैटरी चार्जिंग हेतु सर्विस सेन्टर की व्यवस्था कराये जाने का आश्वासन दिया गया।
      जिलाधिकारी ने  समस्त दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त दिव्यांगजनों को हेलमेट पहन कर सावधानीपूर्वक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल चलाने के लिए कहा गया।  विधायक मऊरानीपुर द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दुकान निर्माण / संचालन योजनान्तर्गत लाभान्वित होने हेतु जागरूक किया ।
     मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त कर सभी दिव्यांगजन अत्यन्त प्रसन्न हुए। दिव्यांगजनों द्वारा बताया गया कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त होने पर अब वह कहीं भी बिना थके आसानी से जा सकते है।
     उक्त कार्यक्रम का संचालन  एस0एन0 त्रिपाठी, उपनिदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, झांसी मंडल, झांसी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में  शिव सिंह, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, झांसी मंडल, झांसी,  विपिन कुमार यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, झांसी एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थिति रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सीएचओ को दी गयी बुर्जुगों की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अहम जानकारी

Next Story

भारत की संस्कृति का लोहा अब पूरा विश्व मान रहा है: डा रवींद्र शुक्ल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)