झांसी 15 फरवरी। स्वास्थ्य विभाग ने झांसी, ललितपुर और जालौन के जन्मजात हृदयरोग से ग्रसित 68 बच्चों को निशुल्क सर्जरी के लिए चिंहित किया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे ने बताया कि झांसी मण्डल के जन्मजात हृदयरोग से ग्रसित 68 बच्चों के उपचार के लिये एक सहायता केन्द्र बनाया गया है। झांसी मण्डल के तीनों जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों में डीईआईसी प्रबंधकों से सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। जन्मजात हृदयरोग के अब तक झांसी के 55, ललितपुर 6 और जालौन के 7 बच्चों को निशुल्क सर्जरी के लिए चयनित किया गया है
झांसी, ललितपुर और जालौन जिलों से आरबीएसके कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी एवं स्कूलों से ऐसी गंभीर बीमारियों से प्रभावित बच्चों को खोजकर उनके उपचार और सर्जरी कराये जाने की योजना के तहत इन बच्चों को चिह्नित किया गया है। ऐसी बीमारियों से ग्रसित बच्चों को चिह्नित करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।
अभी तक कुछ बीमारियों का इलाज जिला चिकित्सालयों एवं झांसी मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध था लेकिन बच्चों में जन्मजात हृदयरोग सी.एच.डी. और आर.एच.डी. के उपचार की बहुत ही सीमित व्यवस्था थी, जिससे प्रभावित बच्चों की सर्जरी नहीं हो पा रही थी। झांसी मण्डल के चिन्हित 68 जन्मजात हृदयरोगों से ग्रसित बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी के लिये श्री सत्य सांई संजीवनी इन्टरनेशनल सेन्टर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर एण्ड रिसर्च पलवल हरियाणा से अनुबंध किया गया है। मण्डल के इन सभी बच्चों को बारी-बारी से भेजकर सर्जरी करायी जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन