रेडियो बुंदेलखंड

विश्व रेडियो दिवस पर भावी पत्रकारों ने जानी रेडियो बुंदेलखंड की कार्यप्रणाली

//

झांसी 13 फरवरी । विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर सोमवार को झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के छात्रों ने “ रेडियो बुंदेलखंड ” का शैक्षणिक भ्रमण किया।

रेडियो बुंदेलखंड

विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर शैक्षणिक भ्रमण संयोजक डॉ कौशल त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारिता के छात्रों ने ओरछा स्थित तारा ग्राम में रेडियो बुंदेलखंड  भ्रमण किया। रेडियो बुंदेलखंड के आरजे मनीष समाधिया ने छात्रों को रेडियो बुंदेलखंड द्वारा प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रमों का विवरण दिया साथ ही विश्व रेडियो दिवस पर उनके विचारों को रिकॉर्ड किया। छात्रों ने पुराने वस्त्रों और कागज की रद्दी से किस प्रकार पेपर का निर्माण किया जाता है इस प्रक्रिया को देखा।

मनीष समाधिया ने तारा ग्राम द्वारा सामुदायिक विकास के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके पूर्वछात्रों ने बेतवा नदी के किनारे छतरियों, चतुर्भुज मंदिर एवं रामराजा सरकार ओरछा मंदिर का अवलोकन कर इलेक्ट्रॉनिक रिपोर्टिंग का प्रायोगिक कार्य किया। इस अवसर पर छात्रों के लिए फोटोग्राफी रिपोर्ट राइटिंग धार्मिक एवं पर्यटन ब्लॉग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसका परिणाम पत्रकारिता संस्थान के स्थापना दिवस 21 फरवरी को घोषित किया जाएगा।

इस अवसर पर पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक डॉ जय सिंह, अभिषेक कुमार, गोविंद यादव ,अतीत विजय के साथ संस्थान के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के ऋषभ यादव ने ’खेलो इण्डिया गेम्स’ में जीता रजत पदक

Next Story

झांसी प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)