युवा वेटलिफ्टर ऋषभ यादव ’खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’

झांसी के ऋषभ यादव ने ’खेलो इण्डिया गेम्स’ में जीता रजत पदक

//

झांसी 13 फरवरी । झांसी के युवा वेटलिफ्टर ऋषभ यादव ने ’खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’ में रजत पदक जीतकर झांसी को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियेागिता में ऋषभ ने क्लीन एण्ड जर्क और स्नेच इवेन्ट में रजत पदक जीता।

ऋषभ यादव ने ’खेलो इण्डिया गेम्स

इंदौर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झांसी शहर के ऋषभ यादव ने 89 किलोग्राम भार वर्ग में 262 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता।

पहूंज नदी खोडन निवासी ऋषभ के पिता देवी सिंह यादव पूर्व पहलवान रह चुके हैं और पेशे से किसान हैं। ऋषभ की शुरुआती ट्रेनिंग ध्यानचंद स्टेडियम में अंकुर राणा(एनआईएस) प्रशिक्षक ने कराई,और उन्हें वेटलिफ्टिंग के गुर सिखाए तथा कब क्या डाइट लेनी है इसकी जानकारी भी उन्होंने ऋषभ को दी।

उनके इस शानदार प्रदर्शन पर प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव संजीव अग्निहोत्री, वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव,उपक्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ,विकास वेंदया सहित झांसी के कई खेल संगठनों व खिलाड़ियों ने प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

क्या भारत फिर से बनेगा सोने की चिड़िया?????

Next Story

विश्व रेडियो दिवस पर भावी पत्रकारों ने जानी रेडियो बुंदेलखंड की कार्यप्रणाली

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को