मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल विषय पर 12वीं कार्यशाला

मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल विषय पर बुंविवि में आयोजित हुई कार्यशाला

//

झांसी 11 फरवरी । झांसी स्थित बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय (बुंविवि ) में राज्य परिवार नियोजन अभिनवीकरण सेवा परियोजना एजेंसी इकाई ने शनिवार को विश्वविद्यालय के शिक्षा संस्थान में मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल विषय पर 12वीं कार्यशाला का आयोजन किया।

इस कार्यशाला में शिक्षा संस्थान के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी सिफ्सा डॉ. श्वेता पाण्डेय ने कहा कि कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं होती है कि उसका समाधान नहीं खोजा जा सके। उन्होंने कहा कि हार कर बैठ जाना या कोई गलत कदम उठा लेने से समस्या खत्म नहीं हो जाती है। यह हमें मानसिक रूप से परेशान करती रहती है। उन्होंने कहा कि किसी परेशानी से निजात पाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम उसके बारे में बात करें और सही समाधान तक पहुंच सकें।

डॉ. पाण्डेय ने कहा कि यदि कोई समस्या बहुत दिनों तक हैं तो वह धीरे धीरे हमारे मन को प्रभावित करने लगती है। मानसिक रूप से परेशान होने पर समस्याओं का एक दुश्चक्र चलना शुरू हो जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि कोई समस्या हमें मानसिक रूप से परेशान करें, उसके पहले ही उसका समाधान निकालना बहुत जरूरी है।

मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य होना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम के अंतर्गत यह व्यवस्था है कि मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को उचित परामर्श और इलाज मिले। मानसिक अस्वास्थ्य व्यक्ति के भी जीवन अधिकार हैं और उनका सम्मान किया जाना जरूरी है।

डॉ. कुमार ने विद्यार्थियों को मनकक्ष, टेलीमानस टोल फ्री नम्बर, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम झांसी का टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही डॉ. कुमार ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अपनी अकादमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किसी व्यक्ति को मानसिक समस्या होने पर उसे उचित स्थान तक पहुंचाने का प्रयास जरूर करें।

कार्यशाला में शिक्षा संस्थान के समन्वयक डॉ. सुनील त्रिवेदी और संस्थान के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भाजपा ने सर्मपण दिवस के रूप में मनायी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

Next Story

झांसी में स्वंय सहायता समूह की महिलाएं शुरू करेंगी पशु आहार यूनिट

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)