विनोद खंडकर अंडर 21 ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट

ऑल इंडिया विनोद खंडकर हॉकी प्रतियोगिता का खिताब स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के नाम

//

झांसी 08 फरवरी । झांसी के मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 12वें इंडियन ऑयल विनोद खंडकर अंडर 21 ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आज स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीम ने हॉकी छात्रावास झांसी को 4-0 गोल से पराजित कर गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया ।

खेले गए फाइनल मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने शानदार हॉकी खेल का प्रदर्शन कर पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। झांसी छात्रावास के खिलाड़ी आज बिखरे बिखरे से नजर आए।

 विनोद खंडकर अंडर 21 ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट

मैच के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें लड़ती हुई दिखी । दूसरा क्वार्टर शुरू होते ही लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के करन में 17 मिनट में मैदानी गोल कर 1- 0 की बढ़त दिला दी ,तीसरे क्वार्टर के 39 मिनट में आकाश यादव ने मैदानी गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया,तीसरे क्वार्टर के प्रारंभ में ही अंकित ने एक और मैदानी गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया । चौथे क्वार्टर के 53 मिनट में अंकित ने गोल कर हॉकी छात्रावास झांसी की हार सुनिश्चित कर 4-0 की अजेय बढ़त दिलाकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ओलंपियन और अर्जुन अवॉर्डी ज्यूड फैलिक्स ने विजेता व उपविजेता ट्रॉफी और खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जबकि ऑफिशियल को गौरंग रावल प्लांट हेड माईसेम सीमेंट झांसी ने पुरस्कृत किया।

 

इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नागेंद्र सिंह ,हसरत कुरेशी, जमशेद खान, शिवम आनंद ,सौरव आनंद और राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी कैलाश साहू और अशोक सेन पाली को आयोजन समिति की ओर से शॉल ,श्रीफल व मोमेंटो प्रदान कर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

आयोजन समिति के सचिव सुबोध खंडकर ने मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी ज्यूड फेलिक्स को भी स्मृति चिन्ह शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर जेके सिंह जन जन जागरण चेयरमैन और सदस्य उत्तर प्रदेश भाजपा वर्किंग कमेटी ,माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक रोहित पांडे, पीतांबरा ग्रेनाइट बैजनाथ के चेयरमैन अतुल शर्मा, ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के निदेशक विशाल राय ,माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रधानाचार्य संजय किचनर, झांसी हॉकी के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर , ओलंपिक संघ के मंडलीय संयोजक संजीव सरावगी, को प्रारंभ में बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर सुबोध खंड कर ने स्वागत व सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर स्पोर्ट कॉलेज के दीपक चौधरी हाफ बैक अंकित यादव और बेस्ट फॉरवर्ड आकाश यादव और प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी केतन कुशवाहा और झांसी के अभिषेक यादव को ब बेस्ट फुलबेक को मुख्य अतिथि ने विशेष रूप से पुरस्कृत किया।

आज के मैचों के निर्णायक सुनील कुमार ,रूपेंद्र कुमार, अमित गुप्ता, जावेद खान ,रईस कुरैशी, सैयद एहतेशाम अली रहे। टेक्निकल टेबल पर सुनीता तिवारी सतीश चंद्र लाला विनम्र खंड कर और टूर्नामेंट डायरेक्टर राजेश बिहारी नागपुर एवं एंपायर मैनेजर संजय गौतम आगरा ने अपनी समस्त ऑफिशल के साथ तालमेल बैठाकर मुख्य भूमिका निभाई।

इस अवसर पर अशोक सेन पाली अशोक ओझा सलीमुद्दीन हिकमत उल्लाह महेश भंडारी विजय खरे पीके श्रीवास्तव लखन रमेश साहू इब्राहिम मुन्ना लाल कुशवाहा सुरेश भगोरिया और बृजेन्द्र यादव उपस्थित रहे । आज के मैचों का संचालन सुनील कुमार शर्मा ने और सभी का आभार सुबोध खंडकर ने व्यक्त किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उद्योगों की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को कुशल बनाएं : आनंदीबेन पटेल

Next Story

ऐसा क्या हो रहा है झांसी रेल मंडल में कि हो रहा है दोहरा मुनाफा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)