झांसी -प्रयागराज शिक्षक खंड निर्वाचन

झांसी -प्रयागराज शिक्षक खंड निर्वाचन में 12 बजे तक हुआ 33. 91 प्रतिशत मतदान

/
झांसी 30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधान परिषद के झांसी-प्रयागराज  खंड शिक्षक  निर्वाचन 2023 आज सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। शांतिपूर्ण तरीके से झांसी जनपद में 25 मतदान स्थलों पर दोपहर 12 बजे तक 33़ 91 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका है।
झांसी -प्रयागराज शिक्षक खंड निर्वाचन
सूचना कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे तक मतदान प्रतिशत 8़ 8 प्रतिशत रहा । दस बजे तक कुछ 4639 मतदाताओं में से 412 ने मत डाले। इसके बाद दोपहर 12 बजे यह प्रतिशत बढ़कर 33़ 91 प्रतिशत हुआ। इस समय तक 1573 मत डाले गये हैं।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि झांसी जिले में 25 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है।मतदान के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है। कुछ मतदान स्थलों से जो थोड़ी बहुत परेशानियों की सूचनाएं आ रहीं हैं उन्हें हम और बाकी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच कर दुरूस्त करा रहे हैं।
चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है । मतदान स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं जो सभी नियमों का सतर्कतापूर्वक पालन करा रहे हैं।
गौरतलब है कि झांसी-इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 10 जनपद प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी व ललितपुर शामिल हैं। इस सीट पर चुनाव में 10 प्रत्याशी भाजपा से डा. बाबूलाल तिवारी, सपा से डा. एसपी सिंह पटेल समेत अशोक कुमार राठौर, इमरान अहमद, उपेंद्र कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद व्यास, डा. प्रेमचंद्र यादव, लालमणि द्विवेदी, सुरेश कुमार त्रिपाठी व डा. हरिओम बादल किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, इनमें से अशोक कुमार राठौर भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे चुके हैं लेकिन, नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद उन्होंने यह कदम उठाया था, जिससे मतपत्र में उनका नाम अंकित रहेगा जबकि, सुरेश कुमार त्रिपाठी वर्तमान में एमएलसी हैं। मतगणना दो फरवरी को झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय में होगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी-प्रयागराज खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

Next Story

इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन : शांतिपूर्ण ढंग से हुआ 79. 63 प्रतिशत मतदान

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)