पोलिंग पार्टियां

झांसी-प्रयागराज खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

/

झांसी 29 जनवरी । उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में शिक्षक और स्नातक प्रतिनिधियों के लिए होने जा रहे निर्वाचन 2023 के तहत झांसी-इलाहाबाद खंड शिक्षक सीट पर चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इसी क्रम में आज पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया।

पोलिंग पार्टियां
यहां  बुंदेलखंड महाविद्यालय प्रांगण से सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार ने शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि मतदान समय से शुरू करायें और निश्चित समय तक संपन्न करायें । जनपद में निर्वाचन के लिए बनाये गये 25 मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना गया ।
इस दौरान श्री कुमार ने  माइक्रो ऑब्जर्वर व्यवस्था, निर्वाचक नामावली की कार्यकारी प्रतियां तैयार करना, वीडियोग्राफी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, मीडिया सेल, कंट्रोल रूम शिकायत प्रकोष्ठ नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर, यातायात व्यवस्था इत्यादि के संबंंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने  कहा कि बस के ड्राइवर का नंबर एवं बस में उपस्थित जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी का नंबर प्रत्येक दशा में ले लें जिससे वाहनों को ट्रैक करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
एआरटीओ को  वाहनों को रिजर्व रखने के निर्देश दिये जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो, साथ ही कहा कि पोलिंग पार्टियों को आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेंटर वार पुलिस बल को तैनात करें और रवाना होती पार्टियों के साथ पुलिस बल को लगाया जाऐ।  जो बस मतपत्र पेटी लेकर मुख्यालय जाएगी ,उसके साथ पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने एफ एस/ एसएसटी टीम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी बूथ पर किसी वोटर को किसी अन्य व्यक्ति को साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  जनपद में कंट्रोल रूम शिकायत प्रकोष्ठ नियंत्रण कक्ष /कॉल सेंटर बनाये गये हैं, चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत या समस्या कंट्रोल रूम के जारी किए गए नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं कंट्रोल रूम नंबर निम्नलिखित नंबर-0510 2371100,2371199
पोलिंग पार्टियों से कहा कि बूथ से 200 मीटर की दूरी में ही लोग अपना अपना कैंप लगाएं यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा जिसको लेकर समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमणशील रहेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  ए के सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  नैपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर  निधि बंसल, उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर  मृत्युंजय नारायण मिश्रा सहित अन्य उप जिलाधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बजट से पहले कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने वित्तमंत्री को लिखा पत्र

Next Story

झांसी -प्रयागराज शिक्षक खंड निर्वाचन में 12 बजे तक हुआ 33. 91 प्रतिशत मतदान

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)