बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानंद: डॉ संतोष पांडे

/

झांसी 28 जनवरी । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आज विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ संतोष पांडे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय युवाओं के प्रेरणा स्रोत है।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में आई जी एफ आर हाई के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर सुनील तिवारी एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ संतोष पांडे ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीएससी कृषि के चंद्रशेखर ने प्रथम, मोनू राजपूत ने द्वितीय एवं आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डॉ संतोष पांडे ने इस अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। उनके जीवन की अभिप्रेरणा से युवाओं में राष्ट्र प्रथम की भावना का निर्माण होता है।

 डॉक्टर सुनील तिवारी ने कहा कि शिक्षा केवल रोजगार और भरण-पोषण को प्राप्त करने का लक्ष्य नहीं है। राष्ट्र निर्माण में हमारा योगदान कैसा हो सकता है इस पर विचार करने के लिए भी है।

इस प्रतियोगिता का संयोजन पत्रकारिता विभाग के डॉक्टर कौशल त्रिपाठी डॉ राघवेंद्र क्षेत्र एवं शोधार्थी विजय, एवं एमकॉम के साथ ऋतिक पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान संस्थान के अविनाश कुमार दुबे जय नारायण तिवारी नीति राज करोत्रा नवीन चंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुन्देली कला वीथिका के लिए निर्मित चित्रों की बीयू कुलपति ने की सराहना

Next Story

डायबिटीज से बचने के लये सतर्कता जरुरी: डा. के.पी. सिंह

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को