झांसी 28 जनवरी । झांसी-कानपुर राजमार्ग पर पूंछ थानाक्षेत्र में खिल्ली गांव के पास आज रोडवेज की बस और एक कार के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में कई लोग घायल हो गये।
राजमार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है और इसी कारण एक ही साइड से वाहनों को निकाला जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संकरे मार्ग पर तेज रफ्तार कार सामने से बस से जा भिड़ी जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी और पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में बस ड्राइवर ने बस डिवाइडर पर चढ़ा दी लेकिन फिर भी कार सवारों को गंभीर चोटें आयी हैं। जिस समय यह हादसा हुआ बस लगभग पूरी भरी हुई थी। बस में सवार लोगों को भी चोटें आयी हैं।
गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार देकर झांसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को डिवाइडर से उतारा और कार को भी मार्ग से हटाया जिसके बाद यातायात धीरे धीरे सुचारू हुआ।
वैभव सिंह