13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस

मजबूत राष्ट्र और स्वस्थ समाज व विकास की पहली कड़ी है मतदाता :जिलाधिकारी

/

झांसी 25 जनवरी । उत्तर प्रदेश झांसी में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी  रविंद्र कुमार ने मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए बुधवार को नव मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलायी और आह्वान किया कि स्वयं मतदान करें लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें क्योंकि मजबूत राष्ट्र और स्वस्थ समाज व विकास की पहली कड़ी है मतदाता।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत में हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस

उन्होंने बताया कि’भारत निर्वाचन आयोग’ का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था, क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था इसलिए 25 जनवरी 1950 को ‘भारत निर्वाचन आयोग’ गठन हुआ। भारत सरकार ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ’25 जनवरी’ को ही ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी और 2011 से ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी  ने उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस बार 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” को अधिक से अधिक शेयर तथा हैज़ टैक करें। इसके साथ ही “मैं भारत हूं” गीत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लांच किया गया है इसको अधिक से अधिक मोबाइल में रिंगटोन बनाते हुए लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस ने मौजूद नए मतदाता छात्र-छात्राओ, अधिकारियों, कर्मचारियों व जन सामान्य को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विकास के लिए मतदान करना जरूरी है, बेहतर व्यवस्था के लिए शांतिपूर्वक, पारदर्शिता व बिना भेदभाव के वोट करना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करें, अच्छे लोगों को चुनना हम सभी की जिम्मेदारी है।\

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस

25 जनवरी 2023 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं को स्मृति चिन्ह व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया, आप द्वारा दिव्यांग जनों को मतदाता बनने एवं मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। स्वीप में अच्छा काम करने पर बीएलओ श्री बृज मोहन राय भाग संख्या 102, श्री भूपेंद्र खत्री भाग संख्या 362, श्री नरेंद्र कुमार विधानसभा क्षेत्र बबीना को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की स्लोगन,पोस्टर,गीत,रंगोली व गीत आदि प्रतियोगिताओं में विजयी श्री चेतन साहू, दीपशिखा सरसैया, सुधांशु त्रिवेदी, अंशिका, महक राइन, नेहा, असद अहमद,पीयूष कुशवाहा आदि प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ एसएसपी ने पहली बार मतदाता बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किये जिसमें भूमि चौरसिया कनिष्का चौरसिया श्री राजेश कुमार योगेंद्र पाल सिंह मोहम्मद शायर शामिल रहे।
वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उमरे महाप्रबंधक ने रेल कोच फैक्ट्री व वैगन रिपेयर कारखाने का किया निरीक्षण

Next Story

जनपद स्तरीय इंवेस्टर्स समिट: 131 निवेशक, 65717 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)