शतचंडी महायज्ञ

श्री महाकाली विद्यापीठ पर गुप्त नवरात्रि में होगा शतचंडी महायज्ञ

झांसी 15 जनवरी । झांसी स्थित प्राचीन श्री श्री 1008 महाकाली विद्यापीठ मन्दिर लक्ष्मी गेट बहार पर गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर बनारस से आए हुए ब्राह्मणों द्वारा शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 21 जनवरी से प्रारंभ होगा।

मंदिर के प्रधान पुजारी पं अजय त्रिवेदी (गुरु जी) ने  पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि साल में दो गुप्त नवरात्रि पड़ती है जिसमे बनारस से आए हुए ब्राह्मणों द्वारा शतचंडी महायज्ञ का अयोजन 21 जनवरी से प्रारंभ होगा वही 26 जनवरी को बसंत पंचमी पर छोटे छोटे ब्राह्मण बालकों का मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञोपवीत संस्कार होगा।

उन्होंने  बताया कि महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे मन्दिर प्रांगड़ से प्रारंभ होकर बड़ा बजार, गांधीरोड, रानीमहल, सिन्धी चौराहा , कोतवाली , पचकुइयां मंदिर पहुंचेगी जहां से कलश भरकर वापिस मन्दिर प्रांगड़ में समापन होगी और प्रतिदिन सुबह से वनारस से आए हुए विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ वेद पाठ होगा ।उसके बाद दोपहर 2 बजे से प्राचीन यज्ञवेदी आहुति डाली जाएगी जोकि प्रतिदिन चलेगा और अंतिम  दिन मां महाकाली के दरबार मे पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का आयोजन होगा ।

इस दौरान मंदिर व्यवस्थापक पं अरूण त्रिवेदी,पं कुशाग्र त्रिवेदी राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय हिंदु वाहिनी,अनूप गर्ग, मुकेशअग्रवाल,अभिषेक गुप्ता (गल्ला मंडी), नरेश सैदेले, गुड्डा अग्रवाल, सुमित बाबा, तेजपाल मंगतानी, अमित गोलू महाराज,विवेक दुबे, पंकज पटेरिया राजापुर , जीतू वर्मा, सौरभ दुबे, अजय साहु, मुकेश साहु, ईशु उपाध्याय, बंटी बट्टा, मनीष साहु, कृष्णा कुशवाहा आर एस केटर्स, सभी का आभार व्यक्त मन्दिर व्यवस्थापक पं अरूण त्रिवेदी किया।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गायब हुई दो माह की बच्ची को ढूंढने में जुटी पुलिस व वन विभाग की टीमें

Next Story

वित्तविहीन शिक्षक संघ के नेता अशोक राठौर ने थामा भाजपा का हाथ

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)