बाइक सवार की मौत

ललितपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी निलम्बित

ललितपुर  13 जनवरी (वार्ता)  निदेशालय बाल विकास सेवा  एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारी तालबेहट प्रीति भिलवारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने का आदेश दिया है।

आदेश में  अवगत कराया है कि जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर  श्रीमती  भिलवारे बाल विकास परियोजना अधिकारी तालबेहट को उनके  विरूद्ध लगे आरोपों के संबंध में अनुशांसनिक कार्यवाही प्रस्तावित करते  हुये तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। बाल विकास परियोजना  अधिकारी  ने तालबेहट के पद पर रहते हुये आंगनबाड़ी  कार्यकत्रियों से मुख्यसेविका द्वारा अवैध वसूली के संबंध में वायरल वीडियो  में संबंधित के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही न किया जाना, अपने पदीय  दायित्वों, कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन न करना एवं अपने अधीनस्थ  कर्मचारियों पर शिथिल नियंत्रण जैसे मामलों का दोषी पाया गया।

इसके अलावा उन्हें जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त स्थानान्तरित  परियोजना में योगदान न किया जाना व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना  एवं मनमाने ढंग से कार्य किया जाना, माह मई, जून, जुलाई एवं अगस्त वर्ष  2022 में पी.एफ.एम.एस. पोर्टल पर पी.एल.आई. फीडिंग का कार्य नहीं कराया  जाना, शासकीय कार्यों के सम्पादन में लापरवाही बरतना व समयानुसार कार्य  पूर्ण न करने के गम्भीर आरोपों के तहत निलम्बित किया गया।

जिला  कार्यक्रम अधिकारी झांसी को जांच अधिकारी नामित करते हुये इन्हें जनपद  झांसी से ही सम्बद्ध कर दिया गया है।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दबंगई से हलकान परिवार न्याय की आस में बैठा जिलाधिकारी कार्यालय में

Next Story

नगर निगम के कार्यक्रम में किले पर जमकर उड़ी पतंग, दिया स्वच्छता का संदेश

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)