झांसी 13 जनवरी । झांसी के जिलाधिकारी कार्यालय में आज बच्चों सहित एक परिवार धरने पर बैठा। इन लोगों का आरोप है कि माेंठ थानाक्षेत्र के बुढावली गांव के दबंग जबरन उनके घर के बीचोंबीच से नाला निकालने में लगे हैं और इसकी शिकायत थानापुलिस के अलावा अन्य संबंधितों को किये जाने तथा कोई कार्रवाई न होने से आजिज आकर वह न्याय की आस में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठ गये हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय में बच्चों सहित बैठे पीड़ित परिवार को देख उपजिलाधिकारी निधि ने पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये।

पीड़ित चंद्रप्रकाश अहिरवार ने बताया कि प्रधानपति से पुरानी रंजिश को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस बीच गांव के इन दबंगों ने उसके घर के बीचों बीच से नाला निकालने की कवायद दबंगई दिखाते हुए शुरू कर दी है। सभी उचित मंचों पर अपनी समस्या को बताने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से तंग आकर आज वह बच्चों सहित अपने परिवार को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया।
चंद्रप्रकाश ने मांग की कि सरकारी नाला उसके घर लगभग 50 मीटर की दूरी से निकल रहा है लेकिन दबंग जबरन नाला उसके घर के बीचोंबीच से निकालने पर अड़े हैं। उसने इस जबरन कवायद को रोकने की मांग करते हुए न्याय की मांग की।
वैभव सिंह