युवक की हत्या मामले का  खुलासा

अवैध प्रेम संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या

//
झांसी 06 जनवरी । झांसी के बरूआसागर थानाक्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या मामले का  खुलासा आज पुलिस ने किया और आरोपी दम्पती को गिरफ्तार किया।
यहां पुलिसलाइन में पत्रकारों को इस खुलासे के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि चार जनवरी को बरूआसागर थानाक्षेत्र के मनशिल माता मंदिर के पीछे झाडियों में जिस युवक की लाश मिली थी, उसकी पाेस्टमार्टम रिर्पोट में गला दबाने  के कारण मौत होने का पता चला। युवक की पहचान प्रवेश  (22) निवासी निमौना खेडा बरूआ सागर के रूप में की गयी ।
उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के पास से मिले मोबाइल की जांच के बाद पुलिस ने देशराज उर्फ छोटू कुशवाहा और उसकी पत्नी पार्वती को हिरासत में  लिया और पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उन दोनों ने मिलकर ही इस हत्या को अंजाम दिया।
देशराज ने बताया कि पार्वती के प्रवेश के साथ अवैध संबंध थे। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसने पार्वती पर प्रवेश की हत्या के षडयंत्र में शामिल होने का दबाव बनाया और अन्यथा की स्थिति में तलाक देने की बात  कही।
देशराज और पार्वती ने योजनाबद्ध तरीके से इस हत्या को अंजाम दिया। पार्वती ने प्रवेश को मिलने के लिए घटनास्थल पर बुलाया और जब वह पार्वती से बात कर रहा था तब देशराज ने पीछे से उसके गले में रस्सी डालकर उसका गला दबा दिया। घटना को अंजाम देकर दंपती मौके से फरार हो गये।
वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के वरिष्ठ पत्रकार डॉ़ श्याम जी कृष्ण मिश्रा को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Next Story

अपना दल (एस) को प्रदेश की नंबर वन पार्टी बनाने के लिए करेंगे काम :दीपमाला कुशवाहा

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।