झांसी 06 जनवरी । झांसी के वरिष्ठ पत्रकार डॉ़ श्याम जी कृष्ण मिश्रा को झांसी संचार मंत्रालय, भारत सरकार के आधीन दूरसंचार विभाग द्वारा जिला दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।
झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा की संस्तुति पर डॉ़ मिश्रा को इस पद पर मनोनीत किया गया है। वह भारत संचार निगम लिमिटेड झांसी की दूरसंचार सेवाओं की गुणवत्ता के सुधार के संबंध में परामर्श देंगे।

सांसद अनुराग शर्मा ने आज डॉ़ मिश्रा काे इस संबंध में पत्र सौंपा और उन्हें नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ़ मिश्रा ने बताया कि उन्होंने आज ही बीएसएनएल झांसी में आज ही ज्वॉइन भी कर लिया है।बीएसएनएल कार्यालय में झाँसी- ललितपुर दूरसंचार महाप्रबंधक जे. एल. गौतम के पास जाकर टीएसी सदस्य के रूप में मुलाकात करके दूरसंचार सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार संबंधी चर्चा की।
डॉ़ मिश्रा की इस नयी उपलब्धि पर झांसी के पत्रकार जगत में खुशी का माहौल है और सभी पत्रकारों ने डॉ़ मिश्रा को अपने अपने तरीके से बधाई दी।
डॉ़ मिश्रा ने इस नयी जिम्मेदारी को लेकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अब एक नयी जिम्मेदारी मिली है और पूरी कोशिश करूंगा की पत्रकारिता की तरह इस नयी जिम्मेदारी को भी पूरी ईमानदारी और जीवटता के साथ निभाऊं। उन्होंने बधाई देने वाले सभी लोगों काे धन्यवाद दिया।उनका यह मनोनयन फिलहाल एक साल 13 जनवरी 2024 तक रहेगा ।
वैभव सिंह