झांसी 04 जनवरी । झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में दो जनवरी को रेल कोच फैक्ट्री के पास पाये गये एक दिव्यांग अधेड़ लक्ष्मण रायकवार के शव मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। पूरे मामले में नामजद आरोपी के स्थान पर लक्ष्मण की बेटी के प्रेमी शुभम झा को गिरफ्तार किया है।

यहां पुलिसलाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक-शहर(एसपी -सिटी) राधेश्याम राय ने पत्रकारों को बताया कि लक्ष्मण की हत्या मामले में उसके पुत्र सुमित ने आकाश वर्मा के खिलाफ नामदज रिपोर्ट दर्ज करायी थी लेकिन मामले की जांच के बाद सच कुछ और ही निकला । पुलिस ने विवेचना के बाद लक्ष्मण की हत्या के आरोप में उसकी बेटी के प्रेमी शुभम झा को गिरफ्तार किया है।
जांच के दौरान पुलिस को उसके बेटी के अवैध प्रेम संबंधों का पता लगा और जानकारी हुई कि बिजौली निवासी शुभम झा के साथ लक्ष्मण की बेटी के प्रेम संबंध थे जो लक्ष्मण को नागवार थे। पुलिस ने जब शुभम से पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार करते हुए पूरी बात बतायी । उसने बताया कि उनके संबंधों को लेकर कुछ समय पहले पंचायत भी बैठी थी जिसमें दाेनों के मिलने पर रोक लगा दी गयी थी। इसके बावजूद लक्ष्मण जब भी शुभम को देखता था तो गाली गलौच करता था।
लक्ष्मण ने ऐसा ही कुछ शुभम के साथ घटना वाले दिन भी किया। अपने साथ लगातार हो रहे दुव्यर्वहार से गुस्साये शुभम ने लक्ष्मण को अपने रास्ते से हटाने का मन बना लिया । घटना वाले दिन लक्ष्मण जब अपनी बहन के घर से आटा लेकर लौट रहा था तो शुभम रास्ते में बांस का डंडा लेकर उसका इंतजार कर रहा था ।लक्ष्मण को आता देख शुभम ने डंडे से उसके सिर पर वार किया जिससे लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने शुभम की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किये गये बांस के डंडे को भी बरामद कर लिया है।
वैभव सिंह