ललितुपर 31 दिसंबर । ललितपुर की नगर पंचायत तालबेहट के बंदेशरा स्थित कम्पोजिट स्कूल परिसर में वृक्षारोपण तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त (प्रशासन) डॉ़ सर्वेश दीक्षित ने हिस्सा लिया और उनके साथ साथ एस एन त्रिपाठी अपर निदेशक सांख्यिकी
उप जिलाधिकारी तालबेहट अमित भारतीय, डॉ़ आनंद चौबे परियोजना प्रबंधक सिफ़सा, डाॅ़ अनिरुद्ध रावत, डॉ़ ब्रजेश दीक्षित, खण्ड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन व मंडल स्तरीय अन्य अधिकारियों ने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया ।
उप जिलाधिकारी तालबेहट अमित भारतीय, डॉ़ आनंद चौबे परियोजना प्रबंधक सिफ़सा, डाॅ़ अनिरुद्ध रावत, डॉ़ ब्रजेश दीक्षित, खण्ड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन व मंडल स्तरीय अन्य अधिकारियों ने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया ।

विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसके लिए सभी ने बच्चों व उनके शिक्षकों की खूब तारीफ की। इस विद्यालय को तालबेहट के एक समाजसेवी चंद्र प्रताप यादव ने गोद लिया हुआ है ये पहला विद्यालय है जिसे किसी समाजसेवी ने गोद लिया हुआ है । उन्हीं के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

माननीय अतिथियों ने बच्चों को अपने अपने संस्मरण के साथ साथ उचित मार्गदर्शन दिया तथा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया । विद्यालय स्टॉफ ने सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया ।सभी अतिथियों ने कार्यक्रम आयोजन के लिए विद्यालय स्टॉफ खण्ड शिक्षा अधिकारी व युवा समाजसेवी चंद्र प्रताप सिंह की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपा रानी जी व देवेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।अंत मे खण्ड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
वैभव सिंह