झांसी 23 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के बुढ़िया गांव में नर कंकाल मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। ग्रामीणों ने तालाब में यह शव देखा और पुलिस को जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि कंकाल तीन महीने पुराना है। मऊरानीपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के बुढ़िया गांव में सड़क किनारे बने तालाब में कल देर शाम एक कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को मिल थी।
मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में मिला कंकाल किसी अज्ञात युवक का है। और लगभग तीन से चार महीने पुराना लगता है,फिलहाल पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
तालाब में तीन महीने पुराना कंकाल मिलने अपनेआप मे कई सवाल पैदा करता है। यह तालाब सड़क किनारे ही है और रास्ता भी लगातार चलता है। तीन माह से इस तालाब में शव पड़ा है पर यहां से गुजरते किसान या ग्रामीण की नजर में नहीं आया, यह ग्रामीणों के बीच भी कौतुहल का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी । उम्मीद है कि जांच में मृतक की पहचान का भी खुलासा हो सकेगा।
वैभव सिंह