अमय डबली शो

गायक अमय डबली ने झांसीवासियों के लिए यादगार बनायी विजय दिवस की शाम

/

झांसी 16 दिसंबर। भारत पाकिस्तान युद्ध में सन 1971 में आज ही के दिन 16 दिसंबर को  भारतीय सेना का मिली जबरदस्त सफलता के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले विजय दिवस के अवसर पर आयोजित जाने माने गायक अमय डबली शो के दौरान देश प्रेम के साथ जीवन के विभिन्न रंगों को छूते गानों की प्रस्तुति कुछ इस तरह से दी गयी कि यह शाम झांसीवासियों के लिए एक यादगार शाम बन गयी।

 अमय डबली शो झांसी

भारतीय सेना को मिली इस यादगार जीत के 51 वर्ष पूर्ण होने पर विजय दिवस के उपलक्ष्य में श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में (एलवीएम इंटर कॉलेज), खंडेराव गेट में झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा आर्मी की “व्हाईट टाईगर डिवीजन” के द्वारा “द अमेया डबली शो” एवं “51वें विजय दिवस” समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा उपस्थित रहे । उनके साथ मेजर जनरल डी०जी० मिश्रा जी (जी०ओ०सी० व्हाईट टाईगर डिवीजन, झांसी), कर्नल  नीरज तुली कमांडिंग ऑफिसर 224 मीडियम रेजिमेंट उपस्थित रहे ।

गायक अमय डबली शो

इस कार्यक्रम में वीर जवानों की शौर्य गाथाओं से देशभक्ति गीतों के माध्यम से याद किया गया ।“द अमय डबली शो” के दौरान देशभक्ति गीतों को सुनकर आर्मी के जवान एवं उपस्थित जनता घूम उठी ।अमय डबली एवं उनकी टीम एकम सत द्वारा “ तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां ” , हर करम अपना करेंगे, ए वतन तेरे लिए , देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला , ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू, मैं जहां रहूँ जहां में याद रहे तू , तुझे सब है पता मेरी माँ , हाँ सीखा मैनें जीना-जीना, तेरे जैसा यार कहाँ, कहां ऐसा याराना, तू जो कहदे, चंदा-तारे तोड़ लाऊं , आशाएं खिले दिल की, उम्मीदें हँसे दिल की, जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए, तुम देना साथ मेरा, हर घड़ी बदल रही है धूप जिंदगी, सुनो गौर से दुनिया वालों, बुरी नजर न हमपे डालो जैसे लोकप्रिय देशभक्ति संगीतमय गीत सुनाए गए।  

शो के समापन के बाद  सांसद अनुराग शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए 1971 के भारत पकिस्तान के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत के लिए उन सभी वीर योद्धाओं को नमन किया साथ ही कहा कि वर्ष 1971 के भारत पकिस्तान के युद्ध के दौरान “हमारी सेना में हर धर्म के वीर योद्धा शामिल थे जो कि धर्मनिरपेक्षता के प्रति भारतीय विश्वास का एक सबसे बड़ा उदाहरण रहा ।

अमय डबली शो

उरी की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 29 सितंबर 2016 में उरी में आतंकी हमले के 10 दिन के अंदर ही भारत ने इसका बदला ले लिया। भारतीय सेना योजनाबद्ध तरीके से 28-29 सितंबर की आधी रात पाकिस्तान की सीमा में 3 किलोमीटर के अंदर घुसी और आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर डाला । उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक में करीब 50 आतंकी मारे गए थे और कई आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह भी हुए थेI

 


सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि 1971 की भारत पाक युद्ध में तत्कालीन झांसी के शूरवीरों ने भी भाग लेकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटा दी ।

उन्होंने कहा बुंदेलखंड के युवाओं को रक्षा सेवाओं में अच्छे अवसर प्रदान करने के लिए झाँसी में सैनिक विद्यालय भी खोला गया है । उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 से सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए स्थायी कमीशन की अनुमति देने की एतिहासिक पहल भी की गयी ।

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम को अपने मधुर संगीत से यादगार बनाने वाले अमय डबली किसी परिचय के मोहताज नहीं। उन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से इस दुनिया के कोने कोने में भारतीय देशभक्ति और मातृप्रेम को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सैन्य तथा सिविल प्रशासन के समन्वय का प्रतीक है, जिसमे सेना और जिला प्रशासन ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया और इतने बड़े आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यही ताल मेल भविष्य मे भी बना रहेगा ।

बताते चलें कि कार्यक्रम का संचालन  गौरव कुमार कमांडिंग ऑफिसर 224 मीडियम रेजिमेंट ने एवं सभी का आभार  आसमा खान ने व्यक्त किया । इस अवसर पर  मंडलायुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक  जोगिंदर कुमार, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0 सहित व्हाईट टाईगर डिवीजन एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण, एनसीसी कैडेट, सैनिक स्कूल के विद्यार्थी तथा भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

वैभव सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जानिए ,,,झांसी सदर विधायक के बाद अब किसने उठायी अवैध खनन पर उंगली

Next Story

इलाइट चौराहे पर फिर जलाया गया पुतला

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)