विजयदिवस

विजय दिवस के उपलक्ष्य में हॉकी के मैदान में सेना और बीएसएफ होंगे आमने सामने

///

झांसी 14 दिसंबर। भारतीय सेना की व्हाइट टाइगर डिवीज़न “ विजय दिवस ” के उपलक्ष्य में वीरांगना नगरी झांसी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 20 दिसंबर को  सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीच एक हॉकी मैच का आयोजन करने जा रही है।

विजयदिवस

देश के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज 16 दिसंबर 1971 की तारीख को सेना “ विजय दिवस ” के रूप में मनाती है। इसी के उपलक्ष्य में यहां स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेना और बीएसएफ के टीमें हॉकी के मैदान पर भिडेंगी। इस मैत्री मैच में दोनों ही पक्ष खेल के मैदान में भी जवानों का जोश खरोश दिखाकर इस महत्वपूर्ण दिवस को मनायेंगे।

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खेल की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी।  इसके झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा, झांसी मंडलायुक्त डॉ़ आर्दश सिंह, डीआईजी जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी राजेश एस, डीआरएम आशुतोष, मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अशोक कुमार ध्यानचंद, हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खांडेकर,  जिला खेल अधिकारी राजेश सोनकर, क्षेत्रीय खेल अधिकारी सुरेश बोनकर,नगर आयुक्त पुलकित गर्ग, सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव शामिल होंगे साथ ही हंसराज मॉडल स्कूल और झांसी के सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल भी उपस्थित रहेंगे।
विजयदिवस
विजय दिवस भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक दिवस है । इस दिन पाकिस्तान सैन्य प्रमुख जनरल नियाज़ी के 93000 सैनिकों ने भारत के पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा  के सामने आत्मसमर्पण किया था । साथ ही इसी दिन दुनिया के नक्शे पर बंगलादेश के रूप में एक नये राष्ट्र के उभरने का भी आगाज़ हुआ था । यह दिन बंगलादेश की आधिकारिक स्वतंत्रता का भी प्रतीक है।
वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

धूमधाम से निकली श्रीमद भागवत की शोभायात्रा

Next Story

राज्यस्तरीय सीनियर महिला हॉकी का ख़िताब लखनऊ के नाम

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)