कूड़ा पाॅइंट पर सेल्फी ???? क्या हो अगर हो ऐसा तो

/

ऐसा कैसे हो सकता है !!!!!!!!, झांसी में हैं तो मुमकिन है

झांसी 12 दिसंबर। आपने अकसर लोगों को कूड़ा डालने वाली जगहों से नाक-मुंह सिकोड़ कर गुजरते हुए तो देखा ही होगा। महानगरों में तो यह आम बात हैं लेकिन झांसी नगर निगम ने अब इन गंदे बदबूदार स्थानों को भी सेल्फी पॉइंट्स में बदलने की मुहिम शुरू कर दी है।
कूड़ा पाॅइंट पर सेल्फी

झांसी नगर निगम ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कचड़े डालने वाले पॉइंट्स (जी०वी०पी०) को सेल्फी प्वाइंट में तब्दील कर दिया है। इसी क्रम में  आज  नगर सुशोभन सप्ताह के समापन के अवसर पर गुरु नानक देव चौक सीपरी में स्थित ऐसी ही नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट पर बैंड/म्यूजिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और लोगों के अंदर जागरूकता लाना कि बेकार वस्तुओं से अच्छे आकार का कुछ भी उपयोगी बना सकते हैं।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धीरेंद्र गुप्ता, जोनल सेनेटरी अधिकारी रविचंद्र निरंजन, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनूप साहू, मनोज श्रीवास्तव, राकेश साहू आदि उपस्थित रहे। सम्मानित नागरिकों द्वारा उक्त सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने का आनंद लिया जा रहा है।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राज्य स्तरीय महिला हॉकी: झांसी,लखनऊ,सहारनपुर व गोरखपुर सेमीफाइनल में

Next Story

राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी: लखनऊ व गोरखपुर में होगी खिताबी भिड़न्त

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)