नयी दिल्ली 07 दिसंबर(वार्ता) राजधानी दिल्ली के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को न केवल जबरदस्त टक्कर दी है जबकि बढ़त भी बनायी हुई है। मतगणना के रूझानों से यह तो साफ हो गया है कि आप ने दिल्ली एमसीडी पर भाजपा के शासन को नींव को हिलाने का काम कर दिया है।
चुनाव आयोग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दोपहर 1़ 00 बजे तक आप 135 सीटों पर, बीजेपी 102 सीटों पर आगे थी । कांग्रेस 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुई थी। फिलहाल बीजेपी और आप, दोनों ही अपनी जीत को लेकर लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनावों के लिए मतदान 4 दिसंबर, रविवार को हुए थे।

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार ‘आप’ नेता एवं एमसीडी चुनाव में एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी ने बुधवार को सुल्तानपुरी-ए वार्ड से जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार वरुणा ढाका को 6,714 मतों के अंतर से हराया।हालांकि दोंनो ही दल अपनी अपनी जीत की दावेदारी कर रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया,“ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 वर्ष लंबे कांग्रेस शासन और अब एमसीडी में 15 वर्ष लंबे (भाजपा) शासन को उखाड़ फेंका। इससे पता चलता है कि दिल्ली के लोगों को नफरत की राजनीति पसंद नहीं है, वे स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, सफाई और बुनियादी ढांचे के लिए वोट करते हैं।

