सर्विस में आकर समझी पुलिस व वकील की अहमियत: एसएसपी

/

अधिवक्ता दिवस पर किया गया वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान

झांसी 02 दिसंबर। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ़ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर  समारोहत जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद के मुख्य आतिथ्य , एसएसपी राजेश एस, पूर्व चेयरमैन/सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश जानकी शरण पांडेय, कामर्शियल जज रविन्द्र विक्रम सिंह, विशेष न्यायाधीश एमएसीटी कोर्ट पवन प्रताप सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।

अधिवक्ता दिवस झांसी
इसके पूर्व अतिथियों एवं जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों व अन्य अधिवक्ताओं ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद ने वकालत के पेशे को अति सम्माननीय व गरिमामयी बताते हुए कहा कि आज के दिन अधिवक्ताओं को बाबू राजेन्द्र प्रसाद जी के जीवन से सीख लेकर उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि एसएसपी राजेश एस ने कहा कि उनके परिवार में कोई नौकरी में नहीं था,जब सर्विस में आया तब पुलिस व अधिवक्ताओं का महत्व समझ में आया। उन्होंने पुलिस व अधिवक्ताओं को न्यायिक प्रक्रिया की प्रमुख कड़ी बताया। विशिष्ट अतिथि जानकी शरण पांडेय ने भी अधिवक्ताओं से डॉ राजेन्द्र प्रसाद से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की।

अधिवक्ता दिवस झांसी
जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पटैरिया, संयुक्त सचिव अविनाश मिश्रा, सूर्य प्रकाश राय, हिमांशु सक्सेना, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार चौरसिया, अरविंद कुमार सक्सेना, मोहन प्रकाश खरे, संजीव कुमार चतुर्वेदी, नरेन्द्र अग्रवाल, कनिष्ठ सदस्य समीर तिवारी, हैरान सिंह यादव,अमित कुमार पचौरी, अमित कुमार शर्मा, पवन नगाइच, नवीन मटटू ने माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश ईसी सी एक्ट,एडीजे, सीजेएम सहित अन्य न्यायिक अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीता जयंती पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Next Story

दद्दा ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर किया झांसीवासियों ने याद

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)