झांसी 02 दिसंबर। झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने आगामी उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी पर तैनात किये गये 256 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिये।
एसएसपी ने यहां पुलिस लाइन में उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिये जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगायी गयी है । उन्होंने उपचुनावों की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी को विस्तृत दिशा निर्देश देते हुए बताया कि सभी पुलिस कर्मी डयूटी के दौरान साफ-सुथरी बर्दी धारणकर अनुशासित तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करेगें। कोई भी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना स्थान नहीं छोडेगें। किसी भी पुलिस कर्मी को कोई समस्या आती है तो यूनिट प्रभारी क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्वेता कुमारी को अपनी समस्या से अवगत करायेगें। ब्रीफिंग के उपरान्त सभी को बसों द्वारा सम्बन्धित जनपद हेतु रवाना किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यालय सुश्री श्ववेता कुमारी , प्रतिसार निरीक्षक झाँसी श्री चन्द्र भूषण पाण्डेय एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
वैभव सिंह