आखिर क्या है वजह
झांसी 12 नवंबर। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल ने वीरांगना लक्ष्मीबाई -ललितपुर पैसेंजर और ललितपुर -बीना पैसेंजर को चार और पांच दिसंबर को रद्द कर दिया है।
रेल प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया कि झांसी मंडल के बुढ़पुरा स्टेशन को नयी बनायी गयी तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है।
इसी कारण से दिनांक : 04.12.22 तथा 05.12.22 को गाडी सं 01812/01811 वीरांगना लक्ष्मीबाई – ललितपुर पैसेंजर तथा 01820/19 ललितपुर-बीना पैसेंजर को रद्द किया जा रहा है |
वैभव सिंह