झांसी 30 नवंबर। वीरांगना नगरी झांसी में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि एक जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को संक्षिप्त रूप से जांचने का काम किया जा रहा है। यह काम नौ नवंबर से जारी है और इस संबंध में किसी भी प्रकार का दावा या आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 08 दिसंबर तय की गयी है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सर्वसाधारण को यह सूचित किया जाता है कि यदि जनसामान्य या राजनीतिक दल को इस नामावली को लेकर कोई आपत्ति है तो 08 दिसंबर तक उसके बारे में सूचना दी जा सकती है। आठ दिसंबर इसके लिए आखिरी तारीख है।
आठ दिसंबर तक फार्म -6 की मदद से नाम जुड़वाने, फार्म -7 से नाम कटवाने या फिर फार्म आठ से नाम में संशोधन या तबादले या डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने का काम अपने बूथ पर जाकर किया जा सकता है। बूथ पर बीएलओ या संबंधित तहसील या निर्वाचन कार्यालय में आठ दिसंबर से पहले ही यह जरूरी कार्य पूरे कर लें।
वैभव सिंह