मंदिर में खंडित की गयी प्रतिमा ,सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास

//
झांसी 30 नवंबर। वीरांगना नगरी झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र में पुलिया नंबर नौ के पास स्थित मनोकामना मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माता की मूर्ति को खंडित करने के कारण बुधवार सुबह सांप्रदायिक दृष्टिकोण से तनाव भरी रही। घटना की जानकारी होते ही कई हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये ।
मंदिर में खंडित की गयी प्रतिमा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) राधेश्याम राय, सीओ सदर और नवाबाद थाना प्रभारी और पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने मौके की नज़ाकत को देखते हुए पीड़ित पक्ष के प्रतिनिधियों से बात की और समझाया। इसके साथ ही पुलिस मंदिर में स्थापना के लिए एक नयी मूर्ति मंगवाने  की बात कह रही है।
हालांकि पुलिस की इस पहल को उद्वेलित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने मानने से इंकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई के लिए समय दिया जाये और धरना खत्म किया जाए लेकिन प्रदर्शनकारी पहले कार्रवाई की बात पर अड़े हैं और मंदिर परिसर में नारेबाजी और धरना प्रदर्शन जारी है।
मंदिर के पुजारी प़ं प्रवासी शर्मा ने बताया कि वह मंदिर में 12 साल से सेवा कर रहे हैं और यह विश्वासी मंदिर के नाम से जाना जाता है। प्रशासन से इस पूरे मामले में इंसाफ चाहिए मेरी केवल यही मांग है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन इस मामले में कुछ नहीं करता है तो उन्हें अपनी जान भी देने से गुरेज़ नहीं होगा।
मंदिर में खंडित की गयी प्रतिमा
विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख विनोद अवस्थी ने कहा कि यह प्राचीन मंदिर है जहां आज हुई घटना कोई पहली नहीं है, इससे पहले भी तीन बार दानपेटी फेंकी जा चुकी है ,मंदिर के पुजारी ने भी बताया है।
मंदिर में खंडित की गयी प्रतिमा
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व झांसी जिले के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन विहिप और बजरंगदल के लोग उनकी इस कुत्सिक सोच को कभी पूरा नहीं होने देंगे लेकिन हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों को किसी कीमत पर माफ भी नहीं करेंगे और मंदिर में नयी प्रतिमा की स्थापना तब तक नहीं होने देंगे जब तक अपराधी पकडकर जेल नहीं भेजे जाते हैं।
राष्ट्रभक्त संगठन के प्रमुख अंचल अड़जरिया ने कहा कि पुलिस को एक सप्ताह का समय दिया गया है अगर एक सप्ताह तक कोई कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जायेगी जबकि दूसरी ओर बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मंदिर परिसर में ही धरने पर बैठ गये। उनका कहना है कि दोषियों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक मंदिर में नयी प्रतिमा की स्थापना नहीं होने दी जायेगी और आंदोलन भी लगातार जारी रहेगा।
दूसरी ओर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंदिर में खंडित की गयी प्रतिमा
विहिप के जिला मंत्री झांसी महानगर अभिषेक राजपूत ने कहा “ सुबह जब पुजारी जी ने मंदिर खोला तो मूर्ति क्षतिग्रस्त पायी गयी । क्षतिग्रस्त भी इस तरह से माता की मूर्ति का सिर ही धड़ से गायब है यह बेहद आपत्तिजनक है। इस तरह की घटनाओं को किसी प्रकार से स्वीकार नहीं किया जा सकता। मीडिया के माध्यम से हमारी प्रशासन से मांग है कि दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी धाराओं में मामले दर्ज किये जाए।
खबर लिखे जाने तक धरना जारी है।
वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वीरांगना नगरी में गूंजेंगी लक्खा के भजनों की मधुर लहरियां

Next Story

सांसद अनुराग शर्मा के प्रयास से बुंदेलखंडवासियों को जल्द मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)