झांसी स्थित श्री श्री 1008 महाकाली विद्यापीठ

वीरांगना नगरी में गूंजेंगी लक्खा के भजनों की मधुर लहरियां

//

झांसी 29 नवंबर। वीरांगना नगरी झांसी स्थित श्री श्री 1008 महाकाली विद्यापीठ परिसर में  देश और दुनिया के जाने माने भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा की भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण माता की पावन भेंटों का रसास्वादन कर सकते हैं।

 श्री श्री 1008 महाकाली विद्यापीठश्री श्री 1008 महाकाली विद्यापीठ

बाहर लक्ष्मी गेट स्थित मां काली मंदिर के मुख्य पुजारी पं अजय त्रिवेदी (गुरुजी) ने  मंगलवार को इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के लिए मंदिर में तैयारियां जोरो शोरों से चल रहीं हैं और मां काली के भवन को सुरूचिपूर्ण तरीके से सजाया संवारा जा रहा है। कल होने जा रही इस भजन संध्या के लिए मां काली का भव्य श्रृंगार किया जायेगा साथ ही भव्य आरती व माता के महाप्रसाद की भी व्यवस्था की जायेगी। मंदिर में लगायी जा रहीं आकर्षक झांकियां भी भक्तगणों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी।
श्री श्री 1008 महाकाली विद्यापीठ
उन्होंने बताया कि महाकाली विद्यापीठ के एक भक्त तेजपाल और सारिका के विवाह की सालगिरह पर उन्होंने मंदिर व्यवस्थापकों के  सहयोग से भजन संध्या के माध्यम से अपने विशेष दिन को मनाने का निश्चय किया है जिसके बाद इस भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान आने वाल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये हैं। बड़ी संख्या में भक्तगणों के भजन संध्या में आगमन को ध्यान में रखते हुए  सागर गेट पर कुलदीप स्कूल, लगन वाटिका एवं घास मंडी के पास ही सभी वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहेगा।
श्री श्री 1008 महाकाली विद्यापीठ
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झांसी ललितपुर के सासंद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारिछा, महापौर रामतीर्थ सिंगल, शशिकांत त्रिपाठी सीनियर डीसीएम झांसी,समस्त झांसी महानगर के गणमान्य प्रबुद्ध व्यापारी वर्ग एवं समस्त झांसी जिला प्रशासनिक आधिकारी इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीयुष रावत, कुशाग्र त्रिवेदी,तन्मय त्रिवेदी , सोनू पंडा, गुड्डा अग्रवाल, सुमित बाबा,अंकुर बट्टा, ,तेजपाल मंगतानी ,सोनू पंडा पिंटू, अजय साहू ,आशीष ,जीतू वर्मा, पंकज साहू ,अंकित दुबे, सौरभ दुबे, पंकज पटेरिया, विवेक दुबे, अनूप गर्ग, प्रिंस अग्रवाल, वरुण कोहली, संजीव गुप्ता, पप्पू गुप्ता, गौरव महाराज, ऋषभ साहु, निहाल साहु, अमित रावत (गोलू महाराज), कुणाल साहु, भूपेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे।
वैभव  सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अनुराग शर्मा ने किया दो प्राथमिक स्कूलों में आधुनिक सुविधायुक्त भवन का उद्घाटन

Next Story

मंदिर में खंडित की गयी प्रतिमा ,सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को