झांसी 29 नवंबर। झांसी -ललिपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत ऋषी कुंज प्राथमिक स्कूल अलीगोल खिड़की स्थित और पिछोर प्राथमिक स्कूल के आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर अतिथिगणों का आभार मो कमर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार महाप्रबंधक झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा किया गया I
इस अवसर पर विधायक झांसी सदर रवि शर्मा, महापौर झाँसी नगर निगम रामतीर्थ सिंघल, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, पार्टी पदाधिकारीगण सहित कार्यकर्ता बन्धु एवं समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह